News Room Post

Tripura: BJP विधायक पर विधानसभा में अश्लील वीडियो देखने का आरोप, सोशल मीडिया पर हुआ Viral

Tripura: वीडियो में नजर आ रहा है कि जादब लाल नाथ अपने मोबाइल पर कोई वीडियो देख रहे है। भाजपा विधायक पर आरोप लग रहे है कि विधानसभा कार्यवाही के दौरान वो मोबाइल आपत्तिजनक वीडियो देख रहे थे। जिस वक्त वो अपने मोबाइल कुछ देख रहे थे ये घटना कैमरे में कैद हो गई।

नई दिल्ली। भाजपा के विधायक जादब लाल नाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें भाजपा विधायक पर आरोप है कि विधानसभा सत्र के दौरान वो अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो देख रहे थे। वायरल वीडियो आज यानी 30 मार्च का बताया जा रहा है। बता दें कि त्रिपुरा की बागबासा विधानसभा सीट से जादब लाल नाथ विधायक है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भाजपा विधायक जादब लाल विधानसभा सत्र के दौरान कुर्सी पर बैठे हुए और अपने फोन पर अश्लील वीडियो देख रहे है। ये पूरा घटना कैमरे में कैद हो गई। वहीं सोशल मीडिया उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि जादब लाल नाथ अपने मोबाइल पर कोई वीडियो देख रहे है। भाजपा विधायक पर आरोप लग रहे है कि विधानसभा कार्यवाही के दौरान वो मोबाइल आपत्तिजनक वीडियो देख रहे थे। जिस वक्त वो अपने मोबाइल कुछ देख रहे थे ये घटना कैमरे में कैद हो गई। वीडियो आज की तारीख ही बताया जा रहा है।

बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में भाजपा जीत का परचम लहराया है। वामपंथी के गढ़ में भाजपा लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज हुई है। जादब लाल नाथ सीपीएम के गढ़ कह जाने वाले बागबासा से विधायक चुनकर आए हैं। इससे पहले 2018 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इस सीट पर बिजिता नाथ के खिलाफ प्रदीप कुमार को चुनावी मैदान में उतारा था। लेकिन वो जीत प्राप्त नहीं कर पाए। इसके बाद 2023 चुनाव में भाजपा ने जादब लाल नाथ को बिजिता नाथ को उतरा। उन्होंने CPM से बागबासा विधानसभा सीट झटकी ली। जादबलाल नाथ ने सीपीएम की सीट‍िंग व‍िधायक ब‍िज‍िता नाथ को 1461 वोटों से हराया था।

Exit mobile version