News Room Post

Rajasthan: BJP सांसद का दावा हुआ सच साबित, गणपति प्लाजा लॉकर से निकले नोटों की गड्डी और सोना

नई दिल्ली। भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा की बात सच साबित हुई है। दरअसल बीते दिनों किरोड़ी लाल मीणा ने गणपति प्लाजा लॉकर मामले में बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने 100 लॉकर्स में 500 करोड़ कालेधन और 50 किलो सोना होने का दावा किया था। इतना ही नहीं वो धरने पर भी बैठ गए थे। किरोड़ी लाल ने कहा था कि जब तक कालाधन और सोना नहीं निकाल लेते है तब तक मैं यहां बैठा रहूंगा। उन्होंने ये भी बताया था धन का कई घोटालों से कनेक्शन भी है। जिसके बाद जयपुर में आयकर विभाग की टीम ने गणपति प्लाजा लॉकर देखने पहुंची। लेकिन जैसे ही आयकर विभाग की टीम ने लॉकर को खोला उनके होश उड़ गए। लॉकर्स से ढेर सारा पैसा और बड़ी मात्रा में सोना निकला।

हैरान करने वाली बात ये है कि नोटों की गिनती करवाने के लिए विभाग की टीम को मशीन भी मांगवानी पड़ी। वहीं भाजपा सांसद किरोड़ी लाल ने कहा कि आखिरकार वहीं हुआ जो मैंने कहा था।

ब्लैकमनी को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने किया था ये दावा?

इससे पहले बीते दिन भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो संदेश जारी करते हुए बताया था कि मैं मीडिया के साथ गणपति प्लाजा के लॉकर्स में पहुंचा था। जहां पर 1100 लॉकर्स थे जो अवैध तरीके से स्थापित किए गए थे। DoIT के सरगना सीपी सिंह के लॉकरों में भारी सोना और भारी रकम की सूचना मुझे मिली थी। आज ये करोड़ों की नगदी और सोना उगल रहे हैं। सीपी सिंह के तीन लॉकर थे वो खाली मिले। मुझे विश्वसनीय सूत्रों ने बताया जब मैंने DoIT के घोटालों को उजागर किया था। उसमें सीपी सिंह का जिक्र किया गया था। उस दिन के बाद ही सीपी सिंह ने इसी गणपति प्लाजा लॉकर्स में बेनामी नामों से तीन लॉकर लेकर अपना सारा धन, नकदी और जेवर वहीं रख दिए।

आगे किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, मैं सरकार से मांग करता हूं उन बेनामी लॉकर्स का पता करे। इसी जांच गहराई से कराई जाए। और DoIT में जो 5 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है जिसकी आंच बड़े ब्यूरोक्रेट्स और नेताओं तक जानी है उसकी जांच करवानी जरूरी है।

Exit mobile version