News Room Post

Pratap Chandra Sarangi On Rahul Gandhi: बीजेपी सांसद और पूर्व मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी का राहुल गांधी पर चोटिल करने का आरोप, जानिए राहुल और प्रियंका गांधी क्या बोले

नई दिल्ली। कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी सांसदों से धक्कामुक्की करने और पूर्व मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी को चोटिल करने का आरोप लगा है। बीजेपी के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया। वो सांसद उनके ऊपर गिर गए। प्रताप चंद्र सारंगी का आरोप है कि इसके बाद वो नीचे गिर गए और चोट लग गई। प्रताप चंद्र सारंगी के मुताबिक राहुल गांधी ने ये धक्कामुक्की सीढ़ियों के पास की। वहां वो भी खड़े थे। प्रताप चंद्र सारंगी के सिर में काफी चोट लगी और वहां से खून भी बहने लगा। वहीं, राहुल गांधी का कहना है कि बीजेपी के सांसद हमें अंदर जाने से रोक रहे थे। राहुल गांधी ने भी खुद से धक्कामुक्की का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इसी वजह से लोग गिर गए। जबकि, प्रियंका गांधी वाड्रा का कहना है कि कैमरे में सब कैद है कि किस तरह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से धक्कामुक्की की गई।

राहुल गांधी पर प्रताप चंद्र सारंगी का आरोप काफी गंभीर है। संसद के बाहर घटना होने के कारण इस मामले में कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। पहली बार राहुल गांधी पर इस तरह का आरोप लगा है। राहुल गांधी की कांग्रेस और बीजेपी के बीच लगातार बयानों की जंग तो होती रही है। बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के अपमान के मसले पर भी कांग्रेस और विपक्ष के सांसदों की बीजेपी से ठनी है। इन सबके बीच प्रताप चंद्र सारंगी का चोटिल हो जाना सियासत को और गर्मा सकता है। अब राहुल और प्रियंका गांंधी की तरफ से पलटकर धक्कामुक्की का आरोप लगाने के बाद तय है कि मामला और बढ़ सकता है। पहली बार हुआ है, जब संसद भवन  में इस तरह कोई घटना हुई हो और किसी सांसद को चोटिल होना पड़ा है।

प्रताप चंद्र सारंगी ओडिशा से सांसद हैं। उनको पिछली बार मोदी सरकार में मंत्री का पद भी मिला था। सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर प्रताप चंद्र सारंगी की पहचान रही है। प्रताप चंद्र सारंगी बहुत सौम्य और विनयी भी हैं। लगातार दूसरी बार प्रताप चंद्र सारंगी ने लोकसभा का चुनाव जीता है। कुल मिलाकर प्रताप चंद्र सारंगी के चोटिल होने से राहुल गांधी के लिए बड़ी दिक्कत खड़ी हो सकती है।

Exit mobile version