News Room Post

Rajasthan: राजस्थान के आमागढ़ किले पर झंडा फहराने वाले बीजेपी सांसद हिरासत में, यह है विवाद की वजह

Dr. Kirodi Lal Meena BJP Rajsthan12

जयपुर। बीजेपी के सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को राजस्थान पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्होंने आज आमागढ़ किले पर भगवा झंडा फहराया था। यहां भगवा झंडे को मुद्दा बनाकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। पुलिस ने विवाद के बाद किसी तरह का झंडा फहराने पर रोक लगा दी थी।

आमागढ़ का किला जयपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर है। इस किले पर पहले भगवा झंडा फहराता था। बीते दिनों कांग्रेस के विधायक रामकेश मीणा ने कथित तौर पर यह झंडा फाड़कर फेंक दिया था। बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर कहा है कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। जबकि, पुलिस उन्हें हिरासत में लेने की बात कह रही है।


दररअसल, राजस्थान में मीणा जनजाति का एक समूह आरएसएस और हिंदू संगठनों का विरोध कर रहा है। उनका कहना है कि मीणा अलग पहचान रखते हैं और उनका हिंदुओं से लेना-देना नहीं है। पुलिस ने इस विवाद को तूल पकड़ते देखकर आमागढ़ में आम लोगों के जाने और किसी भी तरह का झंडा फहराने पर रोक लगाई थी।


पुलिस की इस रोक के बाद बीजेपी सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि मीणा हिंदू ही हैं। उन्होंने आमागढ़ जाकर फिर से भगवा झंडा फहराने की बात भी कही थी और आज उन्होंने वहां झंडा फहरा दिया। पहले आरोप लगा था कि किले पर लगे झंडे को फाड़ने वाले लोगों ने यहां मौजूद मंदिर में भी तोड़फोड़ की।

दूसरी तरफ, भगवा झंडे का विरोध करने वालों का दावा है कि आमागढ़ किला मीणा समुदाय का है और इसे वे अपने तीर्थ की तरह मानते हैं। कांग्रेस विधायक रामकेश मीणा ने आरोप लगाया है कि उनके समुदाय के तीर्थ स्थल पर भगवा झंडा लगाकर उसे कब्जा करने की साजिश रची गई है।

Exit mobile version