News Room Post

Rahul Gandhi: ‘मेहरबानी करके नफरत ना फैलाएं’, राहुल गांधी को बीजेपी सांसदों की चिट्ठी, दी ये हिदायत

RAHUL GANDHI 12

नई दिल्ली। अपनी हर तकरीरों में बीजेपी को आड़े हाथों लेने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बीजेपी के दो सांसदों ने खत लिखकर उनसे गुजारिश की है कि वो देश में नफरत ना फैलाए। बीजेपी सांसदों ने राहुल पर उनके अमेरिकी दौरे के दौरान नफरत फैलाने का आरोप लगाया है और उनसे अपील की है कि वो देश में अब किसी भी प्रकार का नफरत ना फैलाए। कांग्रेस नेता को यह चिट्ठी बीजेपी सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, परवेश साहिब सिंह और पूनम महाजन ने लिखी है। बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करके अपने सभी संबोधन में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं। इससे पहले राहुल ब्रिटेन दौरे पर थे। उस वक्त भी उन्होंने मुख्तलिफ मुद्दों को लेकर केंद्र को आड़े हाथों लिया था। आइए , आगे कि रिपोर्ट में जानते हैं कि चिट्ठी में क्या-क्या लिखा गया है?

चिट्ठी में क्या-क्या लिखा गया है?  

बता दें कि बीजेपी सांसदों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 9 पेज की चिट्ठी लिखी है , जिसमें मुख्तलिफ मसलों का जिक्र कर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया गया है। इस चिट्ठी में सबसे पहले कांग्रेस नेता के सबसे लोकप्रिय कथन मोहब्बत की दुकान का जिक्र कर उन पर निशाना साधा गया है। चिट्टी में कांग्रेस नेता को यह हिदायत दी गई है कि मोहब्बत की राहों पर चलना निसंदेह सबसे अच्छा है। लेकिन सबसे पहले इस राह पर कांग्रेस को चलना चाहिए। वास्तविकता यह है कि कांग्रेस मोहब्बत की इस राह से कोसों दूर हो चुकी है। मगर अफसोस कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। पत्र में आगे कांग्रेस नेता पर अमेरिका में नफरत फैलाने का आरोप लगाया गया है। पत्र में कहा गया है कि वैसे तो कांग्रेस के लिए नफरत फैलाना कोई नई बात नहीं है। यह इनकी पार्टी की फितरत में शुमार है। कांग्रेस पार्टी अगर इतिहास के पन्नों को पलटेगी तो उसके द्वारा फैलाए गए नफरत की गवाही चीख-चीख कर बयां होगी।

 कांग्रेस में राज में सबसे ज्यादा दंगे 

बीजेपी नेताओं द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस के राज में सबसे ज्यादा दंगे हुए हैं। दूसरा नेहरू-गांधी परिवार ने कांग्रेस नेताओं के साथ बदसलूकी की है। तीसरा- पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस ने अपने ही रिश्तेदार के साथ बदसलूकी की है। कांग्रेस ने देश की महान विभूतियों के प्रति अपना नफरत प्रकट किया है। इसके अलावा चिट्ठी में सिख दंगों का भी जिक्र किया गया है।

मोहब्बत की दुकान…राहुल का कथन 

बता दें कि कांग्रेस नेता मोहब्बत की दुकान के कथन का जिक्र कर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। राहुल गांधी का कहना है कि बीजेपी जहां नफरत की राजनीति को फैला रही है, तो वहीं दूसरी तरफ हम देश में मोहब्बत को फैलाने में जुटे हुए हैं। सनद रहे कि अभी राहुल गांधी अमेरिकी दौरे पर लगातार केंद्र की मोदी सरकार को घेर रहे हैं। वहीं, बीजेपी सांसद की इस चिट्ठी पर उनकी क्या प्रतिक्रिया रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version