News Room Post

Chess Olympiad: BJP नेता ने होर्डिंग पर लगाई PM की फोटो, विरोध में द्रमुक कार्यकर्ता ने पोती काली स्याही

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी 28 जुलाई को चेन्नई दौरे पर रहेंगे। जहां पीएम मोदी ने 44वें शतरंज ओलंपियाड 2022 का उद्घाटन करेंगे। वहीं शतरंज ओलंपियाड के लिए तमिलनाडु सरकार के प्रचार अभियान के तहत पोस्टर लगवाए है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो नहीं थी। इसके बाद भाजपा के तमिलनाडु खेल एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमर प्रसाद रेड्डी ने 2 अन्य लोगों के साथ मिलकर बाद में होर्डिंग पर प्रधानमंत्री मोदी की फोटो चिपका दीं। जिसका वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर पर शेयर किया। जिसमें अमर प्रसाद ने द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (द्रमुक) सरकार पर शतरंज प्रतियोगिता के होर्डिंग में प्रधानमंत्री मोदी की फोटो नहीं लगाने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने सूबे में दूसरी जगहों पर लगे होर्डिंग पर पीएम की फोटो चिपका दीं।

वहीं विरोध के तौर पर द्रमुक के एक कार्यकर्ता ने पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर काली स्याही पोत दी। जिसका वीडियो सामने आया है जिसमें कार्यकर्ता एक बस अड्डे में पीएम मोदी की फोटो पर काला स्याही पोते दिखाई दे रहा है।

उधर वीडियो को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है और राज्य सरकार पर निशाना साध रहे है। आपको बता दें कि मामल्लापुरम में 28 जुलाई से 44वां शतरंज ओलंपियाड खेलों की शुरुआत होने जा रही है।

Exit mobile version