News Room Post

BJP On Rahul Gandhi: ‘माइक लगाकर गरीब का शोषण…’, सब्जी विक्रेता से मुलाकात पर बीजेपी ने राहुल गांधी को घेरा, कांग्रेस का भी पलटवार

rahul gandhi and vegetable vendor rameshwar

नई दिल्ली। दिल्ली में सब्जी बेचने वाले रामेश्वर से कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को मुलाकात की थी। राहुल गांधी ने रामेश्वर को अपने घर बुलाकर लंच भी कराया था। इस दौरान की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनकी वजह से बीजेपी ने इसे मुद्दा बना लिया है। दरअसल, बैठकर बात करते और लंच करते वक्त भी राहुल गांधी और सब्जी विक्रेता रामेश्वर के शर्ट पर वायरलेस माइक लगा दिख रहा है। बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इसी को मुद्दा बनाकर तंज कसा है। अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में इसे घर आए गरीब का शोषण बताया है। मालवीय का तर्क है कि शोषण करना होता है, तभी घर आए गरीब को माइक लगाकर उससे मिला जाता है और बात की जाती है।

इससे पहले जब रामेश्वर और राहुल गांधी की मुलाकात की तस्वीरें सामने आईं, तब भी अमित मालवीय ने तंज कसते हुए सवाल भी उठाए थे। अमित मालवीय ने तब ट्वीट में लिखा था, ‘कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए आज़ादपुर मंडी के रामेश्वर जी के वीडियो को लेकर राहुल गांधी ने राजनीति की। फिर उन्हें लल्लनटॉप की टीम ने ‘खोज’ निकाला। लल्लनटॉप से इंटरव्यू के दौरान रामेश्वर जी कहते हैं कि उन्हें सोशल मीडिया के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन ख़ुद राहुल गांधी से मिलने की बात भी कहते हैं। क्या उन्हें यह कहने के लिए किसी ने कहा? आज हिंदुस्तान में कांग्रेस पार्टी के गुर्गों को छोड़कर राहुल गांधी से कौन मिलना चाहता? यह सब सिर्फ संयोग है या फिर रामेश्वर जी नये कलावती हैं?’

अमित मालवीय ने जब सब्जी विक्रेता रामेश्वर और राहुल गांधी की मुलाकात के बारे में लगातार ट्वीट किए, तो कांग्रेस की तरफ से भी जवाब दिया गया। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अमित मालवीय पर बढ़ती महंगाई को लेकर सवाल उठा दिया। सुप्रिया ने अमित मालवीय को चुप रहने के लिए भी बोला। देखिए अमित मालवीय पर सुप्रिया श्रीनेत ने किस तरह पलटवार किया।

Exit mobile version