News Room Post

West Bengal: कूचबिहार हिंसा पर ममता के वायरल ऑडियो से मचा हंगामा, सुनिए ऑडियो में क्या कह रही है दीदी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) विवादों में फंस गई है। दरअसल भाजपा ने  शुक्रवार को कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार से ममता बनर्जी की बातचीत का ऑडियो क्लिप जारी किया है। वहीं इस ऑडियो के वायरल होने के बाद अब बंगाल में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बता दें कि शनिवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal Polls) में पांचवे चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है, जहां 6 जिलों की 45 सीटों पर वोटिंग होगी।

एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि ऑडियो क्लिप में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीतलकूची से टीएमसी उम्मीदवार से कथित तौर पर यह कहती सुनाई देती हैं कि वह CISF कर्मियों द्वारा चलाई गई गोली से मारे गए 4 लोगों के शवों के साथ रैलियां करें।  वहीं, टीएमसी ने ऑडियो क्लिप को फर्जी बताया है, और कहा कि इस तरह की कभी कोई बात नहीं हुई। हालांकि न्यूजरूम पोस्ट इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

भाजपा नेता और आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इस कथित टेप को जारी करते हुए लिखा,सुनिए कैसे ममता बनर्जी सीतलकूची में शवों के साथ जुलूस निकालना चाहती थी। वो SP और IC को फ़साना चाहती थी… NPR और डिटेन्शन सेंटर की झूठी अफ़वा फैला कर, अल्पसंख्यकों का वोट अपनी तरफ़ करना चाहती थी।

चुनाव आयोग से मिलने के बाद भाजपा नेता शिशिर बाजोरिया ने कहा कि, ऑडियो टेप में मुख्य बिंदु है कि हम पार्थिव शरीर को लेकर रैली करेंगे, ये लोग अपने ही (TMC) लोग है, सीएम बोली रहीं कि पुलिस अभी रिपोर्ट नहीं लिखेगी। टेप में सबसे खतरनाक बिंदु-SP,IC को फंसाना होगा।कल डेरेक ओ ब्रायन ने इस टेप की पुष्टी की।

बता दें कि कूचबिहार जिले के सीतलकूची मतदान केंद्र पर 10 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान के दौरान स्थानीय लोगों के कथित हमले और राइफल छीनने की कथित कोशिश के बाद केंद्रीय बलों की गोलीबारी में चार लोग मारे गए थे।

Exit mobile version