News Room Post

BJP Candidate List : बीजेपी ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए जारी की नई लिस्ट…देखिए किसे कहां से मिला टिकट

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी आज लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी कर दी। इसके साथ ही हरियाणा में होने वाले विधानसभा उपचुनाव और आंध्र प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है। लोकसभा चुनाव की सूची में बीजेपी ने महाराष्ट्र के अमरावती से नवनीत राणा को टिकट दिया, जबकि दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक की चित्रदुर्ग सीट से गोविंद करजोल को उम्मीदवार बनाया है।

महाराष्ट्र के मुंबई में तीन जनवरी 1986 को जन्मीं नवनीत कौर राणा राजनीति में आने से पहले अभिनेत्री रही हैं। वह कई तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिसके बाद साल 2019 में नवनीत अमरावती से सांसद चुनी गई थीं। उन्होंने शिवसेना के आनंदराव अडसुल को हराकर एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में सीट हासिल की थी। अप्रैल 2022 में मुंबई पुलिस ने नवनीत राणा के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की थी, जब उन्हें और उनके पति को तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की धमकी पर कथित तौर पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने के लिए गिरफ्तार किया गया था। सीएम आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद नवनीत राणा विवादों से घिर गई थीं और उनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी। वहीं, कर्नाटक के बीजापुर तालुक में 25 जनवरी 1951 को जन्मे गोविंद करजोल दक्षिण भारतीय राज्य के डिप्टी सीएम और कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। वह इसके अलावा मुधोल सीट से विधायक भी रह चुके हैं।

दूसरी ओर, हरियाणा में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को करनाल सीट से पार्टी चुनाव मैदान में उतार रही है। पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद करनाल सीट खाली हुई थी। 13 मार्च को विधानसभा सेशन के दौरान मनोहर लाल ने इस्तीफे का ऐलान किया था। भाजपा ने खट्टर को करनाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। इसके अतिरिक्त आंध्र प्रदेश में दस विधानसभा सीटों के लिए भी उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं।

Exit mobile version