News Room Post

Gujarat assembly election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

Gujarat assembly election 2022: बीजेपी ने गुजरात के लिए जो अपनी पहली लिस्ट जारी की है उसमें मोरबी से कांतिलाल भाई को टिकट दिया गया है। इसके अलावा घाटलोटिया से सीएम भूपेंद्र पटेल चुनाव में किस्मत आजमाएंगे। इस लिस्ट में गुजरात में भाजपा ने जामनगर उत्तर से क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को और गांधी धाम से मालती बहन को भी टिकट दिया है।

Gujarat assembly election 2022..

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने गुजरात के लिए जो अपनी पहली लिस्ट जारी की है उसमें मोरबी से कांतिलाल भाई को टिकट दिया गया है। इसके अलावा घाटलोटिया से सीएम भूपेंद्र पटेल चुनाव में किस्मत आजमाएंगे। इस लिस्ट में गुजरात में भाजपा ने जामनगर उत्तर से क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को और गांधी धाम से मालती बहन को भी टिकट दिया है।

बीते शुक्रवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए थे। इसी बैठक के दौरान गुजरात में होने जा रहे चुनाव में सभी 182 सीटों पर उतारे जाने वाले उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगी थी।

बता दें, 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में दो चरणों में चुनाव होना है। पहला 1 दिसंबर और दूसरा 5 दिसंबर को वोट डाला जाएगा। 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ ही नतीजे सामने आएंगे।

आपको बता दें कि बीजेपी की लिस्ट जारी होने से एक दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने चुनाव न लड़ने का ऐलान किया था। पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ऐलान करते हुए कहा था कि वो इस बार चुनाव में नहीं उतरेंगे। उधर नितिन पटेल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल को खत लिख कहा है कि वो भी इस बार चुनाव नहीं लड़ना चाहते।

पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल के अलावा भी कईयों ने इस बार चुनावी मैदान में उतरने से इंकार कर दिया है। रुपाणी सरकार के कुल 8 मंत्रियों ने चुनाव को लेकर हाथ खड़े कर दिया हैं। विजय रुपाणी सरकार के मंत्री मंडल में शिक्षा और राजस्व मंत्री रहे भुपेन्द्र सिंह चुडासमा भी आगामी चुनाव को लेकर इंकार कर चुके हैं। गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा, ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल, भावनगर से विधायक और रुपाणी सरकार में मंत्री रहे विभावरी बेन दवे, रुपाणी सरकार के मंत्री कौशिक पटेल, वल्लभ काकडिया और योगेश पटेल ने भी चुनावी मैदान में नहीं उतरने का ऐलान किया है।

बीजेपी की जारी हुई लिस्ट में 160 नामों का ऐलान किया गया है। 84 नाम पहले चरण के उम्मीदवारों के हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोदिया से लड़ेगे। पार्टी की तरफ से 38 मौजूदा विधायकों के टिकट काटा है जिसमें ब्रजेश मेरजा भी शामिल रहे। मेरजा की जगह कांति अमृतिया को मौका मिला है। हार्दिक पटेल को विरमगाम से, क्रिकेटर रविन्द्र जाडेजा की पत्नी रिवाबा को जामनगर नॉर्थ से लड़ने का मौका मिला है। बीजेपी की इस जारी हुई लिस्ट में 14 महिलाओं का नाम शामिल है।

Exit mobile version