News Room Post

UP Election: BJP ने जारी की एक और लिस्ट, CM योगी के मीडिया सलाहकार को मिला टिकट, अयोध्या से इस नेता पर लगाया दांव

cm yogi

नई दिल्ली। क्या आपकी भी नजरें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर बनी हुई है, तब तो आपको यह पता लग ही गया होगा कि आज यानी की शुक्रवार को बीजेपी ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस सूची में कुल 91 प्रत्याशियों के नाम दर्ज हैं। इसमें कई दिग्गजों के नाम दर्ज हैं। हम आपको आगे की रिपोर्ट में उन सभी दिग्गजों से रूबरू कराएंगे, लेकिन उससे पहले हम आपको बताते चलें कि अब तक बीजेपी की तरफ से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कुल 209 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जा चुका है। वहीं, अगर इन 91 उम्मीदवारों की सूची की बात करें, तो इसमें दिग्गजों के नाम दर्ज हैं, मसलन  सीएम के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी को देवरिया से टिकट दिया गया है। सिकंदरपुर से संजय यादव को भाजपा प्रत्याशी बनाया गया है। बीजेपी द्वारा जारी की उम्मीदवारों की सूची की खास बात यह है कि इसमें योगी सरकार की  कमान संभाल रहे कई मंत्रियों को हत्थे भी  टिकट थमाया गया है। आइए, आगे की रिपोर्ट में हम आपको उन सभी मंत्रियों के नामों से रूबरू कराए चलते हैं।

इन मंत्रियों को दिया गया टिकट

तो आपको बताते चले कि मंत्री सुरेश पासी को जगदीशपुर सुरक्षित से और कुंडा से बीजेपी ने सिंधुजा मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है. वहीं मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती को पट्टी विधानसभा से, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को इलाहाबाद पश्चिम से, मंत्री नंद गोपाल नंदी को इलाहाबाद दक्षिण से, पूर्व मंत्री अनुपमा जयसवाल को बहराइच से और मंत्री रमापति शास्त्री को मनकापुर से टिकट दिया गया है। इसके अलावा मंत्री जय प्रताप सिंह को बंसी, मंत्री सतीश द्विवेदी को इटवा, जयप्रकाश निषाद को रुद्रपुर, मंत्री सूर्य प्रताप शाही को पथरदेवा और मंत्री उपेंद्र तिवारी को फेंकना से उम्मीदवार बनाया गया है।

 

जानें, अयोध्या से किस पर आजमाया गया दांव 

वहीं,  इस चुनाव में हॉट सीट मानी जाने वाली अयोध्या से बीजेपी किस पर दांव आजमा सकती है। इसे लेकर सियासी गलियारों में शुरू से ही चर्चा का बाजार गुलजार रहा था। हालांकि, पहले इस सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनावी मैदान में उतारे जाने का फैसला किया गया था, लेकिन पार्टी के शीर्ष नेताओं ने चुनावी समीकरण को ध्यान में रखते हुए उन्हें गोरखपुर सीट से चुनावी मैदान में उतार दिया गया। अब बीजेपी की तरफ से जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में अयोध्या से वेद प्रकाश गुप्ता को चुनावी मैदान में उतारा गया है। अब देखना होगा कि बीजेपी की नुमाइंदी करने वाले वेद प्रकाश गुप्ता क्या कमाल दिखा पाते हैं।

गौरतलब है कि आगामी 10 फरवरी से सूबे में कुल सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव में जीत दर्ज करने हेतु सभी सियासी दलों के सियासी सूरमा भरसक कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, सूबे के चुनावी नतीजों की घोषणा आगामी 10 मार्च से होने जा रही है, तब यह साफ हो  जाएगा कि सूबे में सत्ता का ऊंट किस करवट बैठने जा रहा है।  फिल हाल तो सभी सियासी सूरमा आगामी चुनाव में अपनी जीत दर्ज करवाने हेतु अपनी तरफ से भरसक कोशिश करते हुए न जर आ रहे हैं।

Exit mobile version