News Room Post

BJP Sankalp Patra For Gujarat: गुजरात में फिर बीजेपी सरकार बनी तो मिलेगी 20 लाख नौकरी, जानिए संकल्प पत्र में और क्या किए वादे

bjp sankalp patra for gujarat 1

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ये संकल्प पत्र जारी किया। इस दौरान गुजरात बीजेपी के प्रभारी सीआर पाटिल और सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे। बीजेपी के संकल्प पत्र में युवाओं के लिए रोजगार, किसानों, महिलाओं और स्कूली बच्चों के लिए भी वादे हैं। बीजेपी ने वादा किया है कि अगर फिर सरकार बनी, तो 5 साल में वो 20 लाख युवाओं को रोजगार देगी। साथ ही छात्राओं को स्कूटी देने का वादा भी किया गया है। इनके अलावा बीजेपी ने कहा है कि वो किसानों के उपज की मार्केटिंग करने के लिए 10000 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

25000 करोड़ रुपए खर्च कर सिंचाई व्यवस्था को मजबूत करने के अलावा बीजेपी ने 500 करोड़ रुपए खर्च कर गोशालाओं को मजबूत करने की बात भी संकल्प पत्र में कही है। दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में दो सी-फूड पार्क बनाने, 1000 और मोबाइल पशु चिकित्सालय बनाने की बात भी बीजेपी के संकल्प पत्र में है। इसके अलावा स्कूल ऑफ एक्सेलेंस बनाने के लिए 10000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। मछली पकड़ने के लिए बुनियादी ढांचा बनाया जाएगा। देश का पहला ब्लू इकोनॉमी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर तैयार होगा। पूरे गुजरात में 4 और 6 लेन की सड़कों का जाल बिछेगा। फ्लाईओवर भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा गुजरात ओलंपिक मिशन के तहत वैश्विक स्तर का स्पोर्ट्स फैसिलिटी सेंटर भी बनाया जाएगा।

गुजरात विधानसभा चुनाव का संकल्प पत्र जारी करने से पहले ही बीजेपी ने बड़ा दांव चला था। सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात में समान नागरिक संहिता UCC लागू करने के लिए कमेटी बनाने का एलान कर दिया था। इससे पहले उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव जीतने के बाद समान नागरिक संहिता तैयार करने के लिए सुझाव देने के वास्ते कमेटी बनाई थी। अमित शाह भी कह चुके हैं कि बीजेपी शासित राज्यों में समान नागरिक संहिता लागू होगी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस मामले में बीजेपी की पुरानी राय है कि यूसीसी को हर हाल में लागू किया जाए।

Exit mobile version