News Room Post

Bengal Elections: बंगाल के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानिए कौन है टॉप पर

BJP Flag logo

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की चुनावों की तारीखें जैसे-जैसे करीब आती जा रही है। वैसे-वैसे सभी सियासी दल एक दूसरे को मात देने के लिए पूरी तैयारी में जुट गए है। एक तरफ जहां आज नंदीग्राम सीट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी वहीं इसी सीट से भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी रोड शो करेंगे। इसी बीच भाजपा ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टॉप पर है। इसके अलावा स्टार प्रचारकों की सूची में टीएमसी के पूर्व राज्यसभा सांसद और मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भी जगह मिली है।

भाजपा द्वारा जारी की गई लिस्ट में पहले नबंर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री  स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती, और भाजपा नेता कैलाश विजय वर्गीय, शुभेंदु अधिकारी को बतौर स्टार प्रचारक शामिल किया गया है।

असम विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट

इसके अलावा भाजपा ने असम विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, नरेंद्र सिंह तोमर, स्मृति ईरानी, अर्जुन मुंडा, डॉ. जितेंद्र सिंह, मुख्तार अब्बास नकवी, अनुराग सिंह ठाकुर, सीएम योगी आदित्यनाथ, बीएल संतोष, बैजयंती जय पांडा, दिलीप सैकिया, शाहनवाज हुसैन, पूनम महाजन, मनोज तिवारी, रवि किशन के नाम शामिल है।

 

 

 

Exit mobile version