News Room Post

West Bengal: नंदीग्राम सहकारी निकाय चुनाव में भाजपा का जलवा, TMC को पीछे छोड़ 11 सीटों पर हासिल की जीत

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भाजपा ने एक बार फिर जीत का परचम लहरा दिया है। पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में सहकारी निकाय के चुनाव में BJP ने बड़ी जीत हासिल की है। ये निर्वाचन क्षेत्र भाजपा के विपक्ष के नेता और विधायक सुवेंदु अधिकारी का है। यहां 11 सीटों पर भाजपा पार्टी ने जीत हासिल की है। बता दें कि इससे पहले यहां ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी का कब्जा था लेकिन अब भाजपा ने अपना कमल खिला दिया है। साल 2021 के चुनावों में ममता बनर्जी की पार्टी को यहां से हार का मुंह देखना पड़ा था। अब 12 में से 11 सीटों पर बीजेपी का राज है।

भाजपा ने रचा इतिहास

सहकारी निकाय चुनावी के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी ने यहां से सिर्फ एक ही सीट पर जीत हासिल की है। बाकी 11 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। बता दें कि सहकारी निकाय चुनाव रविवार को हुए थे और इस दौरान कई झड़पों की भी खबरें आई थीं। दोनों दलों के बीच काफी झड़प हुई थी। इस दौरान भाजपा ने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ममता बनर्जी की पार्टी मतदान को बाधित करने का काम कर रही है और मतदाताओं को बहकाने का काम कर किया लेकिन फिर भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।

तेजी से वायरल हुआ था वीडियो

मतदान के दौरान स्थानीय पंचायत समिति सदस्य  को कुछ महिलाओं तक ने घेर लिया था और उनके साथ हाथापाई की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था और कई टीवी चैनलों पर भी दिखाया गया था। वो सदस्य कौन था जिसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई। वहीं टीएमसी प्रवक्ता ने मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Exit mobile version