News Room Post

WB: ममता सरकार के खिलाफ BJP की हुंकार, हिरासत में सुवेंदु अधिकारी, कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प

नई दिल्ली। आज (13 सितंबर) बीजेपी ने ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ नबन्ना मार्च के अभियान की शुरुआत की है, जिसमें पार्टी के सभी नेताओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। बता दें कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदा की अगुवाई में यह रैली निकाली जा रही है। यह रैली ममता सरकार के खिलाफ भ्रष्ट प्रथाओं के विरुद्ध निकाली गई है। हालांकि, राज्य सरकार ने इस रैली को निकालने का निर्देश देने से साफ इनकार कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद  बीजेपी ने यह रैली निकाली है। इस बीच पुलिस-प्रशासन की ओर से रैली को बाधित करने की कोशिश की गई, लेकिन इसके बावजूद भी बीजेपी नेता अपने पथ से नहीं डिगे। वे ममता सरकार के कुप्रथा और कुशासन के खिलाफ यह रैली निकाल रहे हैं।

उधर, बीजेपी द्वारा निकाली जा रही नबन्ना रैली को असफल करने की पूरी कोशिश की जा रही है। इस दिशा में जहां बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी को हिरासत में ले लिया गया है, तो वहीं ममता सरकार की ओर से हर वो कोशिश की जा रही है, जिससे इस रैली को बाधित किया जा सकें।


इसी क्रम में राज्य सरकार से लेकर सचिवालय से लेकर पुलिस की बैरिकैंडिग लगा दी गई है, ताकि रैली को बाधित किया जा सकें, लेकिन बीजेपी नेता रैली को सफल बनाने की दिशा में और ममता सरकार के खिलाफ हुंकार भरने की दिशा में प्रतिबद्ध नजर आ रहे हैं।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  कथित तौर पर रैली को रोकने के लिए पथराव तक किया गया था। और आंसू गैस के गोल भी दागे गए। लिहाजा किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती बढ़ा दी गई थी। इतना ही नहीं, कई बार हालात ऐसे बन गए कि पुलिस को सख्ती से भी पेश आना पड़ा। उधर, बीजेपी का कहना है कि रैली को बाधित करने के लिए सुनियोजित तरीके से शरारती तत्वों को समिलित किया गया था।  उधर, कथित तौर पर पथराव की जद में आकर कई पुलिसकर्मी पथराव की जद में आकर चोटिल भी हो गए। हालांकि, अभी तक पुलिस की तरफ अभी तक अधिकृत बयान जारी नहीं किया गया है कि कितने पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। ध्यान रहे कि आमतौर पर इस तरह की रैली को जब रोकने की कोशिश की जाती है, तो कई लोग घायल हो जाते हैं।

ध्यान रहे कि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद की निर्धारित रैलियों को निरस्त कर दिया गया है, चूंकि सुवेंदु अधिकारी के अलावा कई बीजेपी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की ओर से रैली को बाधित करने के लिए पानी की बौछार और आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं, ताकि रैली को बाधित किया जा सके। बता दें कि बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में रैली निर्धारित की गई थी।

Exit mobile version