पटना। बिहार के सासाराम और बिहार शरीफ में सांप्रदायिक हिंसा हुई। सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले में सख्त एक्शन की बात कही, लेकिन हिंसाग्रस्त इलाकों के दौरे पर नहीं गए। वो पटना के फुलवारी शरीफ में सोमवार को एक इफ्तार पार्टी में गए। जहां नीतीश बैठे, उसके पीछे लालकिले की तस्वीर लगाई गई थी। यानी नीतीश को पीएम पद के योग्य अभ्यर्थी के तौर पर यहां दिखाया गया। इसी पर सियासत काफी गरमा गई है। बिहार से लेकर दिल्ली तक बीजेपी भड़की है। बीजेपी ने नीतीश के दंगा ग्रस्त इलाकों में न जाने और इफ्तार पार्टी करने पर सवाल उठाए हैं।
बिहार बीजेपी के नेता निखिल आनंद ने सोमवार को नीतीश के इफ्तार का वीडियो आने के बाद उनकी तुलना तुगलक वंश के शासक मोहम्मद बिन तुगलक से की थी। उन्होंने कहा था कि लालकिले के पोस्टर के सामने मौलाना टोपी पहने नीतीश कुमार बिल्कुल मोहम्मद बिन तुगलक लग रहे हैं। नीतीशजी ने अपनी कुंठा और अहंकार के लिए बिहार को बर्बाद कर दिया। अब बीजेपी के बड़े नेताओं मुख्तार अब्बास नकवी और रविशंकर प्रसाद ने भी नीतीश को घेरा है। मुख्तार अब्बास नकवी ने इफ्तार पार्टी में नीतीश के जाने पर क्या कहा ये सुनिए।
#BREAKING | नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी पर भाजपा का हमला, देखिए क्या बोले मुख्तार अब्बास नकवी@JournoPranay | @Sheerin_sherry | https://t.co/smwhXURgtc #Bihar #BiharViolence #RamnavamiViolence @naqvimukhtar pic.twitter.com/N0CsKrllvx
— ABP News (@ABPNews) April 4, 2023
बीजेपी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी नीतीश पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि बिहार में इतनी बड़ी घटना हुई, लेकिन नीतीश कुमार वहां नहीं गए। यहां तक कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी सासाराम और बिहार शरीफ नहीं गए। कुल मिलाकर बीजेपी बिहार में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामलों में नीतीश को पूरी तरह घेरने में जुटी है। जबकि, नीतीश कुमार की पार्टी लालकिले का पोस्टर लगाकर नीतीश को पीएम मैटेरियल बनाने में लगी है। ऐसे में दोनों के बीच ये सियासी टकराव और बढ़ता हुआ दिख रहा है।