News Room Post

Atrocity In West Bengal: बंगाल के मालदा में भीड़ ने आदिवासी महिलाओं को जमकर पीटा, निर्वस्त्र करने का भी आरोप, बीजेपी का ममता पर निशाना

malda tribal women beaten 2

मालदा। पश्चिम बंगाल में दो आदिवासी महिलाओं को जमकर पीटा गया। घटना मालदा जिले के पाकुआ हाट इलाके में हुई। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें दोनों महिलाओं को जमकर पीटती हुई महिलाओं की भीड़ दिख रहे हैं। आरोप है कि महिलाओं को नग्न भी कर दिया गया। बामनगोला थाना इलाके में ये घटना बीती 19 जुलाई को होने की बात सामने आ रही है। इस घटना के सामने आने के बाद बीजेपी ने राज्य की सीएम ममता बनर्जी को घेरा है। ममता बनर्जी दरअसल मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करने और रेप के मामले में लगातार मोदी सरकार को घेर रही हैं। अब मालदा की घटना सामने आने पर बीजेपी को पलटवार का मौका मिला है।

बीजेपी के नेता अमित मालवीय ने घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। मालवीय ने लिखा है कि बंगाल में दहशत जारी है। उन्होंने लिखा है कि भीड़ इन आदिवासी महिलाओं की खून की प्यासी हो रही है। इस घटना पर ममता बनर्जी का दिल टूट जाना चाहिए था। पश्चिम बंगाल की गृहमंत्री होने के नाते उनको कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। उन्होंने न तो इस घटना पर अफसोस जताया और न ही बर्बरता की निंदा की। अमित मालवीय ने ममता पर सियासत करने का आरोप लगाया है।

बता दें कि कल ही बंगाल में बीजेपी की तरफ से पंचायत चुनाव लड़ चुकी महिला ने आरोप लगाया था कि मतदान के दिन टीएमसी के प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने पिटाई की और कपड़े फाड़ दिए। इसकी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। बाद में बंगाल के डीजीपी मनोज मालवीय ने मीडिया से कहा था कि बीजेपी प्रत्याशी की शिकायत का कोई सबूत नहीं मिला। डीजीपी ने ये भी कहा था कि इस मामले में आगे जांच चल रही है। वहीं, इस घटना पर बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी मीडिया के सामने बात करते हुए रो पड़ी थीं।

Exit mobile version