News Room Post

Taliban: तालिबान की तारीफ करने वालों को BJP प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने सुनाई खरी-खरी, कहा- चले जाएं ऐसे लोग अफगानिस्तान

BJP Debate

नई दिल्ली। अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने वाले तालिबान की तारीफ भारत में भी तमाम नेता और धर्मगुरु और शायर मुनव्वर राणा जैसे लोग कर रहे हैं। बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने ऐसे ही लोगों को आईना दिखाते हुए खरी-खोटी सुनाई है। प्रेम शुक्ला ने तालिबान प्रेम दिखाने वालों को साफ कह दिया है कि वे इतना ही अच्छा मानते हैं, तो आखिर अफगानिस्तान क्यों नहीं चले जाते। एक निजी न्यूज चैनल में डिबेट के दौरान मुस्लिम चिंतक अतीक-उर रहमान ने कहा कि यह वो तालिबान नहीं है, जो हम समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्टडी करनी होगी कि मामला क्या है और तालिबान को किस हद तक छूट दी जा सकती है। अतीक ने ये भी कहा कि जब तक साबित नहीं होता कि पाकिस्तान और चीन शरारत नहीं कर रहे हैं। तब तक तालिबान को समर्थन देना ठीक नहीं।


इस पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि पूरी दुनिया मुल्ला बरादर के खिलाफ इसलिए है, क्योंकि उसकी और तालिबान की करतूत अमानवीय है। ये करतूत मानवता के खिलाफ हैं। शुक्ला ने ये भी कहा कि अगर किसी को लगता है कि तालिबान बहुत उदारवादी हैं, तो अफगानिस्तान में कुछ दिन ऐसे लोग बिता कर आएं। उन्होंने तंज कसा कि अफगानिस्तान के नाम पर तो भाग खड़े हो रहे हैं साहब।


तालिबान का समर्थन करने वालों के खिलाफ सोशल मीडिया के यूजर्स भी लामबंद हो गए हैं। तमाम लोग वीडियो और मीम शेयर कर बता रहे हैं कि तालिबान पहले की ही तरह हिंसक है। लोग सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, उनके बेटे ममलूक, मुनव्वर राणा और अन्य तालिबान समर्थकों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। ज्यादातर की राय प्रेम शुक्ला की ही तरह है कि अगर तालिबान अच्छा है, तो ये लोग वहां चले क्यों नहीं जाते।

Exit mobile version