News Room Post

Shukriya Modi Bhaijaan: ‘शुक्रिया मोदी भाई जान…’, BJP ने लोकसभा चुनाव से पहले मुस्लिम समुदाय को साधने के मकसद से शुरू किया ये अभियान

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले समाज के हर तबके तक अपनी पहुंच बनाने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है। खासकर उन लोगों तक अपनी नजदीकियां बढ़ाने के मकसद से बीजेपी ने विशेष कार्य योजना तैयार कर ली है। इसी कड़ी में आज पार्टी की अल्पसंख्यक मोर्चा ने मुस्लिम समुदाय तक अपनी पहुंच बनाने के लिए ‘मोदी हमारा भाई जान’ नामक अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के अंतर्गत राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें पार्टी के सभी नेता शामिल हुए, जिन्होंने पिछले 9 सालों में मोदी सरकार द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताने की कोशिश की। इसके अलावा इस अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी को मुस्लिम समुदाय के मसीहा के रूप में रेखांकित करने की कोशिश की।

इस बीच कार्यक्रम में आए लोगों ने ‘न दूरी है, न खाई है, मोदी हमारा भाई है’ सरीखे नारे भी लगाए गए। बता दें कि अभियान के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक जिलों मे आगामी दिनों में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। संभावना है कि आगामी दिनों में इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल होंगे। इस अभियान के अंतर्गत मुस्लिम समुदाय के हित को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जाएगा और उन्हें यह एहसास दिलाने का प्रयास किया जाएगा कि आज की तारीख में मुस्लिम समुदाय के लिए अगर कोई मसीहा है, तो वो नरेंद्र मोदी हैं।

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मुस्लिम समुदाय को साधने के मकसद से ‘सबका साथ सबका विकास’ नामक अभियान की शुरुआत की थी। सियासी विश्लेषक मानते हैं कि बीजेपी को इसका चुनाव में फायदा भी पहुंचा था। वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी ने मुस्लिम समुदाय को साधने के मकसद से उक्त अभियान की शुरुआत की। अब ऐसे में देखना होगा कि बीजेपी द्वारा उठाया गया यह कदम कितना हितकारी साबित होता है।

Exit mobile version