News Room Post

BJP Attacks Congress: भूपेश बघेल के ओबीसी होने का मुद्दा और डूबती कश्ती, बीजेपी ने सिंहदेव मामले में कांग्रेस पर ऐसे साधा निशाना

ts singhdeo and bhupesh baghel

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस आलाकमान ने वहां सीएम भूपेश बघेल के धुर विरोधी माने जाने वाले वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बना दिया। इस पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भूपेश बघेल के ओबीसी होने का कार्ड खेला है। वहीं, सिंहदेव कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ का अगला विधानसभा चुनाव बघेल के चेहरे पर ही कांग्रेस लड़ेगी और सब एकजुट हैं। पहले बात बीजेपी की कर लेते हैं। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय और पूर्व सीएम रमन सिंह ने टीएस सिंहदेव को कांग्रेस सरकार का डिप्टी सीएम बनाए जाने के बारे में क्या कहा, ये आपको बताते हैं।

अमित मालवीय ने ट्वीट किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बना दिया। इससे सीएम भूपेश बघेल को मिले संवैधानिक बहुमत को छीन लिया गया। मालवीय ने दावा किया है कि कर्नाटक चुनाव से पहले भूपेश बघेल ही कांग्रेस की फंडिंग करते थे, लेकिन अब जबकि फंड का दूसरा स्रोत कांग्रेस को मिल गया है, तो उसने बघेल के पर कतर दिए। इसके बाद मालवीय ने ओबीसी कार्ड खेला और लिखा कि गांधी परिवार ने ओबीसी नेता और क्षेत्रीय क्षत्रप को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर किनारे फेंक दिया। उन्होंने सवाल दागा कि क्या अब सिंहदेव को सीएम का चेहरा कांग्रेस बनाएगी, क्योंकि भूपेश बघेल पर भ्रष्टाचार के बड़े आरोप हैं और वो कांग्रेस के लिए बोझ बन गए हैं।

इससे पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता डॉ. रमन सिंह ने भी तंज कसते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था कि कश्ती डूबने लगी (यानी चुनाव में कांग्रेस की हार होने का खतरा), तो कप्तान ने पतवार को आधा-आधा बांट दिया। रमन सिंह ने टीएस सिंहदेव का नाम लिए बगैर तंज कसा और 4 महीने के लिए पद पाने पर उनको बधाई दी। सिंहदेव हालांकि डिप्टी सीएम का पद पाने से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ का चुनाव सब मिलकर लड़ेंगे। अब बीजेपी क्या दांव चलती है, ये भी देखना है। क्योंकि छत्तीसगढ़ में उसके पास कोई बड़ा चेहरा नहीं है। साथ ही चुनाव से पहले बीजेपी को अपने नेताओं की भगदड़ भी रोकनी होगी।

Exit mobile version