News Room Post

PM मोदी के करीबी AK शर्मा ने स्वतंत्र देव सिंह को लिखे पत्र में दिया ऐसा संकेत कि योगी विरोधियों की बोलती होगी बंद

Modi AK Sharma CM Yogi

लखनऊ। उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश उपाध्यक्ष एके शर्मा ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के नाम एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने खुद को उत्तर प्रदेश भाजपा का उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने के लिए धन्यवाद दिया है। वहीं इस पत्र में उन्होंने यूपी के अगले विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ ऐसे संकेत दिए हैं, जिसे जानकर योगी विरोधियों के खेमे में खलबली मच जाएगी। दरअसल एके शर्मा पीएम मोदी के करीबियों में गिने जाते हैं। ऐसे में उनका उत्तर प्रदेश में पार्टी स्तर पर सक्रिय होना कुछ बड़े संकेत देता है। वहीं कुछ दिन पहले सीएम योगी की दिल्ली यात्रा के दौरान कयास लगाए जाते रहे कि भाजपा यूपी सरकार में कुछ बड़े बदलाव करना चाहती है। ऐसे में विरोधियों की तरफ से कहा जाने लगा कि, योगी आदित्यनाथ को लेकर आलाकमान नाराज चल रहा है। इस बीच एके शर्मा के ‘धन्यवाद पत्र’ ने योगी आदित्यनाथ को लेकर साफ कर दिया है कि आलाकमान योगी के ही चेहरे से अगला यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

गौरतलब है कि एके शर्मा ने अपने पत्र में अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर लिखा है कि, “मुझे विश्वास है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को पहले से भी अधिक सीटें प्राप्त होंगी।”

एके शर्मा द्वारा यह सब ऐसे समय में लिखा गया है कि जब सीएम योगी और आलाकमान के बीच नाराजगी की खबरें सामने आ रही थी। वहीं कुछ दिन पहले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य यह कहते नजर आए थे कि, चुनाव में नेतृत्व करने वाले चेहरे का फैसला पार्टी आलाकमान करेगा।

फिलहाल एके शर्मा द्वारा लिखा जाना कि, सीएम योगी की अगुवाई में ही अधिक सीटें प्राप्त होंगी। साफ करता है कि अगला विधानसभा चुनाव सीएम योगी के नेतृत्व में भाजपा लड़ेगी। इस पत्र के बाद योगी विरोधियों को करारा झटका लगा है। दरअसल योगी विरोधियों को लग रहा था कि भाजपा योगी के चेहरे से अलग हटकर किसी और चेहरे के साथ मैदान में उतरेगी।

इसके अलावा एके शर्मा ने अपने पत्र में यूपी में भाजपा के उपाध्यक्ष पद पर खुद को नियुक्त किए जाने के लिए प्रदेश नेतृत्व और राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार भी जताया है।

Exit mobile version