News Room Post

बंगाल में पहले चरण में जबरदस्त वोटिंग से गदगद अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया ऐसा दावा जिससे उड़ जाएगी ममता की नींद

amit shah

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। बंगाल चुनावों को लेकर अमित शाह ने दावा किया है कि पहले चरण की 30 सीटों में से 26 सीटें बीजेपी जीत रही है। साथ ही अमित शाह ने असम में भी दोबारा बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है।

अमित शाह ने कहा-

ममता बनर्जी द्वारा PM के बांग्लादेश दौरे पर सवाल किए जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने बांग्लादेश दौरे पर कोई प्रचार की बात नहीं कही। PM का दौरा दो देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए है। वहां पर उन्होंने न चुनाव की बात कही, न ममता बनर्जी के लिए कुछ कहा है।

दहशत थी कि हर बार की तरह गुंडे इस बार भी चुनाव को प्रभावित करेंगे। बंगाल में चुनाव आयोग को सफलतापूर्वक चुनाव कराने में सफलता मिली है। बंगाल के चुनाव में हिंसा आम बात हो गई थी। कई सालों के बाद यह पहला चुनाव है जब एक भी बम नहीं फटा है, एक भी गोली नहीं चली है।

असम और पश्चिम बंगाल में मतदान शांतिपूर्ण और सकारात्मक हुआ है। एक व्यक्ति की भी मृत्यु नहीं हुई है। मुझे लगता है कि पश्चिम बंगाल में हमारी सरकार 30 में से 26 से भी ज्यादा सीटें जीत रही है। हम असम में भी 47 सीटों में से 37 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।

मुझे विश्वास है कि भाजपा 200 से ज्यादा सीटों के साथ पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी। असम में भी हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगें।

Exit mobile version