News Room Post

Kerala: अनिल एंटनी का भाजपा में शामिल होना तो सिर्फ ट्रेलर था, फिल्म तो बाकी है, BJP के इस दावे से कांग्रेस में मची खलबली

ध्यान रहे कि बीबीसी विवाद को लेकर केंद्र सरकार का समर्थन करने के बाद अनिल ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने कांग्रेस को परिवारवाद को लेकर आड़े हाथों लिया था, तभी से यह कयास लगने लगे थे कि वो जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं और बीते गुरुवार को यही देखने को मिला।

नई दिल्ली। अनिल एंटनी के बाद अब कांग्रेस से बड़ी पलटन बीजेपी का दामन थामेगी। यह दावा किसी और ने नहीं, बल्कि केरल बीजेपी इकाई के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने किया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें अंदरखाने से खबर मिली है कि जल्द ही कांग्रेस से नेताओं की एक बड़ी टोली बीजेपी का दामन थामेगी। बता दें कि बीते गुरुवार को बीबीसी डॉक्यूमेंट्री विवाद को लेकर केंद्र की मोदी सरकार का समर्थन करने वाले एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और केरल बीजेपी इकाई के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। जिसके बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी का दर्द भी छलका था। जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं आखिरी सांस तक नेहरू गांधी परिवार के प्रति वफादार रहूंगा।

ध्यान रहे कि बीबीसी विवाद को लेकर केंद्र सरकार का समर्थन करने के बाद अनिल ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने कांग्रेस को परिवारवाद को लेकर आड़े हाथों लिया था, तभी से यह कयास लगने लगे थे कि वो जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं और बीते गुरुवार को यही देखने को मिला। वहीं, सुरेंद्रन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि अनिल एंटनी के बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी को केरल में ईसाई वोटरों के बीच सेंध लगाने का मौका मिलेगा। अनिल एंटनी के साहरे बीजेपी ईसाई वोटरों को अपने पाले में लेगी।

बता दें कि अब तक हिंदुत्ववादी छवि की वजह से ईसाई वोटर पार्टी से दूर जाते रहे हैं। ऐसे में अनिल एंटनी की बीजेपी में एंट्री पार्टी के लिए बड़ा फायदा साबित हो सकती है। लेकिन, कांग्रेस का कहना है कि अनिल एंटनी के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस ना ही कोई फर्क पड़ेगा और ना ही इससे बीजेपी की कोई फायदा पहुंचेगा। लेकिन, अब जिस तरह से सुरेंद्रन ने दावा किया है कि जल्द ही कांग्रेस की केरल ईकाई के कई बड़े दिग्गज बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं। अगर ऐसा हुआ तो यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में दोनों ही सियासी दलों के लिए सियासी स्थिति कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version