News Room Post

Tamil Nadu civic elections: तमिलनाडु निकाय चुनावों में BJP के नतीजों ने सबको चौंकाया!

नई दिल्ली। तमिलनाडु निकाय चुनाव के परिणाम आने लगे हैं। इस बार परिणामों ने सबको चौंका दिया है। जहां एक तरफ डीएमके लगातार लगभग सभी वार्डो पर बढ़त के साथ आगे बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नतीजों ने सबको हैरत में डाल दिया है। कुछ वार्डों से बीजेपी के चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। बीजेपी ने कुछ वार्डो पर जीत हासिल की है।बता दें कि तमिलनाडु निकाय चुनाव के लिए वोटिंग 19 फरवरी को हुई थी। सबसे खास बात ये वोटिंग 11 साल बाद हुई।

बीजेपी ने सबको चौंकाया

तमिलनाडु निकाय चुनाव के परिणाम सामने आ रहे हैं। अभी तक 200 वार्डों में से 124 वार्डों पर परिणाम सामने आ चुके हैं। 124 वार्डों के परिणामों की बात करें तो डीएमके ने 97, एडीएमके के 12, कांग्रेस के 7, निर्दलीय 3,सीपीआई(एम) के 2, एमडीएमके के 2 और सीपीआई के 1 प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। वहीं बीजेपी ने भी कुछ वार्डो पर बेहतरीन वोटों से जीत हासिल की है। जिसमें तिरुपार के वार्ड नंबर 9 से बीजेपी प्रत्याशी ने डीएमके के प्रत्याशी को सिर्फ 30 वोटों अंतर से हराया। वहीं करूर जिले में वार्ड नंबर 3 में भी बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है। इसी के साथ नागरकोइल निगम में वार्ड नंबर 9 में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की है। इन नतीजों से साफ पता चलता है कि बीजेपी धीरे-धीरे से ही सही लेकिन दक्षिण भारत में अपने पैर पसार रही है।

Exit mobile version