News Room Post

Uttar Pradesh: धमकी देने से बाज नहीं आ रहे टिकैत, कहा- कल मेरी महापंचायत रोकी तो…

Rakesh Tikait

नई दिल्ली। मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को किसान महापंचायत होनी है ऐसे में पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। जहां एक ओर मुजफ्फरनगर और आसपास के जिलों में भारी सुरक्षा तैनात कर दी गई है तो वहीं दूसरी ओर किसान नेता राकेश टिकैत ने इसे लेकर सरकार को चेताबनी दी है। टिकैत ने धमकी देते हुए कहा, ‘किसानों को रोका, तो हम तोड़कर जाएंगे’। बता दें, 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत होनी है। इसे लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर रखा गया है। मुजफ्फरनगर के साथ ही आसपास के जिलों में भी भारी सुरक्षा तैनात की गई है। शासन की ओर से मुजफ्फरनगर और उसके आसपास के जिलों में आईपीएस भेजे गए हैं जो किसान महापंचायत को लेकर सुरक्षा पुख्ता रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

कई जिलों की बुलाई गई पुलिस

पंचायत के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक रईस अख्तर भी मुजफ्फरनगर में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा एसपी संजीव वाजपेई, एसपी शिवराम यादव को भी तैनात किया गया है साथ ही सीओ चमन चावड़ा, अरुण कुमार, पीपी सिंह की भी तैनाती की गई है। पंचायत के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना न घटे इसके लिए कई जिलों की पुलिस भी बुलाई गई है।

किसानों को रोका, तो हम तोड़कर जाएंगे- टिकैत

वहीं इस महापंचायत में किसानों को रोकने के लिए किए जा रहे इंतजाम के बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा, मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को महापंचायत में शामिल होने वाले किसानों की संख्या बता पाना तो मुश्किल है लेकिन मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि ये संख्या बहुत बड़ी होगी और अगर किसानों को महापंचायत जाने से रोका तो यह सरकारी कार्यक्रम नहीं है। ‘अगर वे रोकेंगे तो हम तोड़कर जाएंगे’।

चुनाव से महापंचायत का कोई लेना देना नहीं

आगे टिकैत ने कहा कि चुनाव से महापंचायत का कोई लेना देना नहीं है। चुनाव तो 6 महीने बाद हैं। उत्तर प्रदेश में किसान परेशान हैं। बीते 5 साल से राज्य में गन्ने की कीमत में वृद्धि नहीं हुई है लेकिन बिजली की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्र सरकार द्वारा गन्ने के दाम में की गई 5 रु प्रति किलो की बढ़ोतरी को लेकर टिकैत ने कहा कि क्या क्या आप किसानों का अपमान कर रहे हैं।

Exit mobile version