News Room Post

Farmers Protest: दिल्ली पुलिस पर हमला करने वाले किसानों का बचाव कर बुरे फंसे राकेश टिकैत, लोगों ने किया ऐसा हाल

Rakesh tikait

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन (Kisan Andolan) लंबे समय से जारी है। सरकार द्वारा पेश किए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध को करीब 200 दिन हो गए हैं। वहीं, सिंघु बॉर्डर पर एक बार फिर दिल्ली पुलिस के जवानों पर प्रदर्शनकारियों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। खबरों के मुताबिक, 10 जून को दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच के दो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन स्थल की तस्वीरें खींचने के बाद प्रदर्शन कर रहे किसानों के एक समूह ने उन पर कथित रूप से हमला किया। वहीं इस मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुए नरेला पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।

वहीं इस मामले पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का बयान सामने आया है। इतना ही नहीं राकेश टिकैत पुलिस पर हमला करने वालों का बचाव भी करते नजर आए। राकेश टिकैत ने कहा कि, वो (पुलिसकर्मी) सिविल ड्रेस में होंगे, उनको लगा होगा​ कि चैनल के लोग हैं और हमें गलत तरह से दिखाते हैं। हमारे लोग मारपीट नहीं करते। पुलिस और सरकार तो चाहती है कि हम किसानों के साथ पंगेबाजी करें।

उधर दिल्ली पुलिस पर हमला करने वाले किसानों का बचाव करने पर टिकैत सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए।

Exit mobile version