News Room Post

MP: कुत्ते के पीछे खूनी संघर्ष, बैंक के सुरक्षा गार्ड ने लाइसेंसी बंदूक से की अंधाधुंध फायरिंग, 2 की मौत 6 घायल

MP

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कुत्ते के पीछे खूनी संघर्ष देखने को मिला। यहां कुत्ते (Dog) को घुमाने के पीछे शुरु हुए विवाद में एक बैंक के सुरक्षा गार्ड ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से अंधाधुंध गोलियां (MP Firing News) बरसाई जिससे दो लोगों की मौत हो गई है। इस मामले में 2 लोगों की मौत के साथ ही 6 लोग घायल भी हुए हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अब इस मामले में सामने आने के बाद जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तो वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस खूनी संघर्ष से इलाके में हर कोई डरा हुआ है।

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि घटना खजराना थाना क्षेत्र की कृष्णबाग कॉलोनी (Krishna Bagh Colony) की है जहां, रात के समय गार्ड राजपाल कुत्ता घुमा रहा था। इस दौरान वहां एक दूसरी कुत्ता पहुंच गया और दोनों आपस में लड़ने लगे। बाद में वहां पड़ोसी राहुल बाहर आ गया और किसी बात को लेकर गार्ड संग उसकी बहस होने लगी।

जब बहस काफी बढ़ गई तो राहुल का परिवार भी बाहर आ गया। विवाद से गुस्साया गार्ड राजपाल वहां से सीधे अपने घर पहुंचा और घर की पहली मंजिल पर पहुंचकर वहां से एक के बाद एक दनादन कई गोलियां बरसा दी। दो गोलिया राहुल और विमल को लगी जो कि रिश्ते में जीजा-साले थे। दोनों की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं, परिवार के 6 लोग घायल हैं।

इस घटना को लेकर एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह (Additional DCP Amarendra Singh) का कहना है कि कुत्ता घुमाने को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरु हुआ था। विवाद के कारण ही बैंक गार्ड (bank guard) ने गोलियां चलाई जिसमें दो की मौत हुई है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बंदूक भी बरामद कर ली गई है।

Exit mobile version