News Room Post

Bluetooth: सावधान रहिए !, जयपुर में लड़के के कान में लगे ब्लूटूथ इयरफोन में हुआ ब्लास्ट, मौत

नई दिल्ली। आजकल के समय में इलेक्ट्रिक सामानों का चलन बहुत चल गया है। आज बहुत-सी ऐसी चीजें मार्केट में आ गई हैं, जिन्हें एक बार चार्ज करने के बाद घंटों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमें लोग सबसे ज्यादा ब्लूटूथ इयरफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि भले ही यह सब चीजें बेहद सुविधाजनक है लेकिन कब यह चीजें नुकसान पहुंचा दें, इसका कुछ पता नहीं होता। ऐसा ही हुआ राजस्थान के गुलाबी शहर जयपुर में जहां ब्लूटूथ इस्तेमाल कर रहे एक युवक की मौत हो गई है।

हालांकि देश में पहले भी कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जहां मोबाइल और पावर बैंक में ब्लास्ट होने की वजह से कई लोगों को कई प्रकार का नुकसान हुआ है। लेकिन ब्लूटूथ इयरफोन में विस्फोट का ये पहला मामला माना जा रहा है। यह मामला जयपुर के चौमु इलाके के उदयपुरिया गांव का है, जहां राकेश नागर अपने घर में मोबाइल फोन पर गाने सुन रहा था। युवक ने अपने मोबाइल में ब्लूटूथ इयरफोन भी अटैच कर रखा था। युवक के दोनों ही कानों पर ब्लूटूथ बड्ज़ लगे हुए थे।

ब्लूटूथ में हुआ ब्लास्ट

युवक आराम से इयरफोन से गाने सुन रहा था, कि अचानक दोनों बड्ज़ धमाके के साथ फट गए। जिसके बाद युवक के दोनों कान में से खून बहने लगा। जिसके बाद राकेश अचेत होकर अचानक जमीन पर गिर गया। जिसके बाद आनन-फानन में राकेश को उसके परिजनों ने नज़दीक के अस्पताल पहुंचाया जहां जांच करने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत

राकेश के परिजनों की मानें तो 28 साल के राकेश अक्सर इयरफोन लगाकर ही फोन पर बात करते थे। उन्हें इयरफोन लगाकर गाने सुनना भी पसंद करता था। राकेश को अस्पताल में लाए जाने पर डॉक्टर ने उसे चेक किया। डॉक्टर की मानें राकेश की मौत संभवतः कार्डियक अरेस्ट से हुई है। जब इयर फोन फटे तो जोर की आवाज हुई जिसकी वजह से राकेश को कार्डियक अरेस्ट हो गया। वहीं, इस हादसे को लेकर लोगों ने आश्चर्य जतायी है कि लोग तो कान को मोबाइल से खतरे से बचाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ईयर फोन भी सुरक्षित नहीं है।

Exit mobile version