News Room Post

सुशांत केस : CBI जांच की जानकारी मिलते ही BMC ने मारी पलटी, टीम को क्वारनटीन करने को लेकर कही ये बात

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के फैसले को सही ठहराया तो अब बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के भी सुर बदले-बदले से हैं। अब बीएमसी का कहना है कि, सीबीआई टीम सात दिनों के लिए आती है तो उसे क्वारैंटाइन से छूट दी जाएगी। बता दें कि इससे पहले बीएमसी ने सीबीआई जांच की टीम को क्वारनटीन करने की बात कही थी।

गौरतलब है कि बिहार के पटना सिटी एसपी विनय तिवारी जोकि इस मामले की तेजी से जांच करने मुंबई पहुंचे थे, उन्हें भी बीएमसी ने नियमों का हवाला देते हुए क्वारनटीन कर दिया था। जिसके बाद बीएमसी की काफी फजीहत हुई थी। हालांकि इसके बाद भी बीएमसी की तरफ से कहा गया था कि सीबीआई टीम भी अगर आती है तो उसके साथ भी नियमों के तहत कार्रवाई होगी।

फिलहाल अब जबकि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सुशांत केस में सीबीआई जांच को मंजूरी मिल गई है, और आज सीबीआई की टीम मुंबई पहुंचने वाली है, तो ऐसे में बीएमसी के भी सुर बदल गए हैं। बता दें कि बीएमसी के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने कहा कि यदि सीबीआई टीम सात दिनों के लिए आती है तो उसे क्वारैंटाइन से छूट दी जाएगी और यदि वे सात दिनों से अधिक समय के लिए आते हैं तो उन्हें ईमेल या रिटेन में छूट के लिए एप्लीकेशन देनी होगी और हम उन्हें छूट देंगे। इससे संबंधित जो भी सर्कुलर है, उससे सब वाकिफ हैं। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की टीम गुरुवार या शुक्रवार तक मुंबई पहुंच सकती है।

सीबीआई ने इस मामले के लिए गुजरात कैडर के आईपीएस मनोज शशिधर के नेतृत्व में एसआईटी गठित की है। गुजरात कैडर की महिला आईपीएस अफसर गगनदीप गंभीर भी इस टीम का हिस्सा हैं, जो दिल्ली सीबीआई मुख्यालय में कार्यरत हैं। इन्हें लेकर कुल 10 लोग मुंबई आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि सीबीआई एसआईटी मामले में मुंबई के दो टॉप पुलिसवालों से भी पूछताछ करेगी। आरोप है कि इसमें से एक अफसर केस के मुख्य संदिग्ध के साथ लगातार टच में थे। वहीं, दूसरे अफसर ने सुशांत के जीजा की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया।

Exit mobile version