News Room Post

Lucknow: भरभराकर गिरा लखनऊ का इकाना स्टेडियम का बोर्ड, मलबे में एक शख्स के दबने की खबर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली। लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम का बोर्ड गिर गया। जिसके नीचे एक गाड़ी दब गई है। वहीं, इस बोर्ड के नीचे एक शख्स के भी दबने की खबर है। हालांकि, मलबे में दबे शख्स को निकालने की कवायद जारी है। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे मलबे में दबा शख्स मदद की गुहार लगा रहा है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, आंधी की वजह से स्टेडियम का बोर्ड गिरा है जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। फिलहाल मौके से बोर्ड को हटाने की कवायद जारी है।

वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं, लेकिन अभी इस संदर्भ में अंतिम तौर पर कुछ भी कहना जल्दबाजी हो सकती है। हालांकि, मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है, लेकिन अभी तक कितने लोगों को बचाया जा चुका है। इस बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। इस बीच हादसे का जो वीडियो सामने आया है, उसके आधार पर यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि इस हादसे की जद में जो भी आया है, उसे बुरी तरह चोट भी लगी हो सकती है।

बता दें कि इस हादसे के तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंची। मौजूदा स्थिति को व्यवस्थित बनाने की दिशा में क्रेन की मदद भी ली जा रही है। बता दें कि इस स्टेडियम में पूर्व में कई आईपीएल का मैच हो चुके हैं। इस स्टेडियम में बड़ी संख्या दर्शक मैच देखने पहुंचते हैं, तो ऐसे में अब इस हादसे के बाद लोगों के जेहन में यह जानने की आतुरता अपने चरम पर पहुंच चुकी है कि मौजूदा स्थिति कैसी है? साल 2018 में पहली बार इस स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच खेला गया था।

Exit mobile version