News Room Post

Bomb Blast: केरल में RSS कार्यकर्ता के घर के पास हुआ बम धमाका, एक्शन में आई पुलिस, फिर…

नई दिल्ली। एक दुखद खबर केरल के कन्नूर से सामने आई है, जहां एक आरएसएस कार्यकर्ता के घर के समीप बम धमाका हुआ है। बता दें कि जहां बम धमाका हुआ है, वहां से 47 मीटर दूर आरएसएस कार्यकर्ता का घर है। राहत की बात यह है कि इस धमाके की जद में कोई ऩहीं आया है। बहरहाल, पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद जांच शुरू कर दी है। मौके पर डॉग स्कार्ड की टीम को भी भेज दिया गया है।

इसके अलावा जिला प्रशासन ने मौके का जायजा लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विगत माह एक माह पूर्व मौके पर विस्फोट पदार्थ मिलने के बाद आरएसएस और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के बीच झड़प भी हो गई थी। जिसमें कई सरकारों संपत्ति को नुकसान की बात भी सामने आई थी। उधर, पुलिस इस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद जांच का सिलसिला शुरू कर चुकी है। अब ऐसी स्थिति में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि आगामी दिनों में पुलिस उक्त मामले के संदर्भ में क्या कुछ कार्रवाई करती करती है। एक अन्य घटना में शुक्रवार को कन्नवम में एसडीपीआई के पूर्व कार्यकर्ता सलाहुद्दीन के घर के पास बम धमाका हुआ।

हालांकि, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक अन्य घटना में शुक्रवार को कन्नवम में एसडीपीआई के पूर्व कार्यकर्ता सलाहुद्दीन के घर के पास बम धमाका हुआ। लेकिन , इस कार्रवाई को अंतिम कार्रवाई के रूप में नहीं देख सकते हैं। फिलहाल, अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि पुलिस इस मामले के संदर्भ में क्या कुछ कार्रवाई करती है। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम ब़डी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version