News Room Post

Attack: पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद की कार पर बम से हमला, ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखकर लौट रहे थे घर

bjp mp jagannath sarkar

नदिया। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के हरिनघाटा कस्बे में बीजेपी सांसद जगन्नाथ सरकार की गाड़ी पर बम फेंका गया। सांसद ने पुलिस में इसकी शिकायत दी है। सरकार के मुताबिक वो ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखकर लौट रहे थे। उस वक्त उनकी कार पर बम फेंका गया। बम कार के पीछे फटा और इससे गाड़ी को थोड़ा नुकसान हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई को जगन्नाथ सरकार ने बताया कि हमले में वो बाल-बाल बच गए। उन्होंने बताया कि 10 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि बंगाल में किसी की सुरक्षा नहीं है और यहां संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत है।

बीजेपी सांसद की कार पर बम से हमले के बारे में पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने कहा कि राज्य के तृणमूल सरकार के शासन में सांसद तक सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि रंगघाट से बीजेपी के सांसद पर बम फेंका गया। सुकांत ने कहा कि ममता बनर्जी के शासन में गुंडों को खुली छूट मिली हुई है और ऐसे तत्वों को कानून का कोई डर नहीं है। सुकांत ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कानून और व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है।

बता दें कि इससे पहले 16 मार्च को कोलकाता के पॉश टालीगंज इलाके के नवीना सिनेमाहॉल में ‘द कश्मीर फाइल्स’ के प्रदर्शन को रोकने की कोशिश हुई थी। शो के दौरान ही एक खास संप्रदाय के कुछ लोग सिनेमाहॉल में घुस आए थे और वहां जमकर नारेबाजी की थी। इस वजह से फिल्म का प्रदर्शन भी करीब 30 मिनट तक रोकना पड़ा था। पुलिस ने बाद में पहुंचकर इन प्रदर्शनकारियों को बाहर निकाला। जिसके बाद फिल्म का प्रदर्शन दोबारा शुरू हो सका था।

Exit mobile version