News Room Post

Delhi Airport: दिल्ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट में बम की खबर से हड़कंप!, सभी यात्रियों को निकाला गया बाहर

नई दिल्ली। दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल दिल्ली एयरपोर्ट पर बम की खबर मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है सुबह 8 बजकर 53 मिनट पर फ्लाइट में बम होने की कॉल की गई। विस्तारा की दिल्ली-पुणे फ्लाइट में बम होने की ये कॉल आई थी। इसके बाद मौके पर एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जीएमआर कॉल सेंटर पर विमान में बम की सूचना मिली है। खबरों के अनुसार, विमान में मौजूद सभी यात्रियों को तुरंत बाहर सुरक्षित निकाला गया है। फिलहाल एयरपोर्ट पर फ्लाइट की चेकिंग की जा रही है। वहीं विमान में बम की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्क होते हुए जरूरी प्रोटोकॉल का ध्यान रखा और चेकिंग शुरू की। पुलिस भी मौके पर पहुंची चुकी है।

हालांकि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को चेकिंग के दौरान फ्लाइट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। चेकिंग खत्म कर ली गई है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है साथ फेक फोन कॉल करने वाले की तलाश में जुट गई है। इसके साथ ही पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है आखिर ये कॉल कहां से आई थी? फोन करने वाले का मकसद क्या था?

बता दें कि इससे पहले भी जनवरी में दिल्ली से पुणे जाने वाले फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी जिसे दिल्ली पुलिस ने बाद में फर्जी बताया था। इसके अलावा मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में भी बम मिलने की खबर सामने आई थी। इसके बाद विमान की आपातकालीन लैडिंग जामनगर एयरपोर्ट में की गई थी। हालांकि विमान में कुछ संदिग्ध नहीं मिला था। फिर फ्लाइट को गोवा के लिए रवाना कर दिया गया था।

 

 

Exit mobile version