News Room Post

Threat: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी और कई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी, आतंकी संगठन जैश के नाम से आई चिट्ठी

pushkar dhami

रुड़की। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नाम से उत्तराखंड के रुड़की रेलवे स्टेशन पर एक चिट्ठी आई है। इस चिट्ठी में 21 मई को यूपी और उत्तराखंड के कई रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को उड़ाने की धमकी दी गई है। चिट्ठी मिलने के बाद आरपीएफ और जीआरपी ने सभी जगह सुरक्षा बढ़ा दी है। स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चिट्ठी भेजने वाले ने खुद को जैश का एरिया कमांडर सलीम अंसारी बताया है। उसने मुरादाबाद, बरेली, हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, काठगोदाम और कई स्टेशन उड़ाने की धमकी दी है। रुड़की रेलवे स्टेशन के अधीक्षक एलके वर्मा के नाम से चिट्ठी आई है। उन्होंने इसकी कॉपी मुरादाबाद के डीआरएम को भेजी है।

चिट्ठी में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। चिट्ठी रविवार को आई थी। पुलिस जांच कर रही है कि चिट्ठी कहां से भेजी गई है। इससे पहले भी कई बार स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी वाली चिट्ठियां मिल चुकी हैं। रेलवे के मुरादाबाद मंडल के मुताबिक रुड़की स्टेशन के अधीक्षक को मिली चिट्ठी की प्रति हासिल हुई है। इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट किया गया है। चिट्ठी भेजने वाले तक पहुंचने की कोशिश पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं।

इस साल 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले फरवरी में गोरखनाथ मंदिर और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। लेडी डॉन नाम के एक ट्वीटर हैंडल से ट्विट सामने आते ही पुलिस अलर्ट हो गई थी। ट्विट में यूपी विधानसभा और मेरठ में भी धमाके करने की धमकी दी गई थी। 4 फरवरी को इस बारे में तीन ट्विट किए गए थे। पहले में ट्विट में लिखा गया था कि यूपी विधानसभा लखनऊ, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर बम लगाए गए हैं और सभी जगह विस्फोट किए जाएंगे।

Exit mobile version