News Room Post

Bomb Threat To Eknath Shinde: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई पुलिस के थानों और मंत्रालय को भेजा गया ई-मेल

Bomb Threat To Eknath Shinde: मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा है कि शरारत की वजह से एकनाथ शिंदे को बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल भेजा गया, लेकिन फिर भी पुलिस अपनी तरफ से कोई ढील नहीं बरत रही है। ई-मेल किसने और कहां से भेजा, इसकी जांच मुंबई पुलिस का साइबर सेल और खुफिया विभाग कर रहा है। धमकी वाला ई-मेल मिलने के बाद एकनाथ शिंदे की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला किया गया है।

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और मौजूदा डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को बम से उड़ा देने की धमकी मिली है। अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी है कि एकनाथ शिंदे की गाड़ी को वो बम से उड़ा देगा। धमकी देने वाले की तलाश मुंबई पुलिस कर रही है। मुंबई पुलिस के मुताबिक एकनाथ शिंदे को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस ई-मेल को गोरेगांव थाना, जेजे मार्ग थाना और मंत्रालय समेत कई जगह भेजा गया था। इसके बाद मुंबई पुलिस ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है।

मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा है कि शरारत की वजह से एकनाथ शिंदे को बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल भेजा गया, लेकिन फिर भी पुलिस अपनी तरफ से कोई ढील नहीं बरत रही है। ई-मेल किसने और कहां से भेजा, इसकी जांच मुंबई पुलिस का साइबर सेल और खुफिया विभाग कर रहा है। धमकी वाला ई-मेल मिलने के बाद एकनाथ शिंदे की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला किया गया है। उनके घर पर अब और पुलिसबल मौजूद रहेगा। मुंबई पुलिस का कहना है कि एकनाथ शिंदे को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को तलाशकर गिरफ्तार किया जाएगा। मुंबई पुलिस ने आम लोगों से भी सतर्कता बरतने को कहा है। पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि अगर उनको कहीं भी कुछ संदेहास्पद दिखे, तो उसकी जानकारी मुंबई के थानों में दें।

इससे पहले पिछले साल एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई पुलिस के ट्रैफिक डिपार्टमेंट में कई ई-मेल कर एक्टर सलमान खान को धमकी दी गई थी। सलमान खान को धमकी देने वालों ने रंगदारी भी मांगी थी। इसके अलावा एक्टर शाहरुख खान को भी धमकी भरा ई-मेल भेजा गया था। मुंबई पुलिस ने तेजी से एक्शन लेते हुए दोनों ही एक्टर को धमकी देने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अगर एकनाथ शिंदे को धमकी देने वाला भारत का ही हुआ, तो उसकी गिरफ्तारी भी जल्दी होने के आसार हैं।

Exit mobile version