नई दिल्ली। केंद्रीय बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया। इस बजट में बहुत सी बातें नई और खास हैं। वित्त मंत्री ने इसके अलावा केंद्रीय बजट 2023-24 में क्षेत्रीय हवाई संपर्क में सुधार को लेकर उपायों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 50 अतिरिक्त हवाईअड्डे, हेलीपोर्ट, वाटर एयरोड्रोम और एडवांस लैंडिंग ग्राउंड को दुरुस्त करने की योजना इस बजट में की गई है। जिससे सरकार की मौजूदा ‘उड़ान’ स्कीम को लोगों के बीच और सुलभ कराने में मदद मिलेगी। इस कदम से चल रही उड़ान योजना को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। जिसका उद्देश्य देश भर में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार लाना है।
Union Budget 2023-24 : केंद्रीय बजट में ‘उड़ान’ स्कीम को दिया गया बूस्टर डोज, 50 नए एयरपोर्ट बनाने की प्लानिंग
Union Budget 2023-24 : इस योजना के तहत रिमोट एरिया में हवाई अड्डों के खुलने के माध्यम से क्षेत्रीय संपर्क में काफी वृद्धि की है। क्या है उड़ान स्कीम? उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना का उद्देश्य इसे किफायती बनाकर क्षेत्रीय हवाई संपर्क को सुविधाजनक बनाना और इसे प्रोत्साहित करना है।
