News Room Post

UP: लखनऊ में बनेगी ब्रह्मोस मिसाइल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- इतने युवाओं को मिलेगा रोजगार

rajnath singh

लखनऊ। सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस अब यूपी की राजधानी लखनऊ में भी बनेगी। इससे यहां के करीब 5000 युवाओं को रोजगार मिलेगा। यह एलान आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास करते हुए किया। राजनाथ सिंह ने लखनऊ को 1700 करोड़ रुपए की नई विकास योजनाओं की भी सौगात दी। राजनाथ ने इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की भी जमकर तारीफ की। राजनाथ ने कहा कि योगी के शासन में यूपी ने जमकर विकास किया है।

उन्होंने योगी से कहा कि वे पुराने स्वरूप में वापस आएं। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने राजनाथ सिंह का स्वागत किया और उन्हें लखनऊ का यशस्वी सांसद बताया। बता दें कि यूपी में लगातार विकास की योजनाएं चल रही हैं और राजधानी लखनऊ का सांसद होते हुए राजनाथ सिंह ने शहर को कई फ्लाईओवर और अन्य प्रोजेक्ट का तोहफा अपनी सांसद निधि से दिया है।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जब लखनऊ के सांसद थे, तो उनके प्रयासों से शहर में विकास की गंगा बही थी। अटलजी के सांसद रहने के दौरान ही लखनऊ के मुख्य विधानसभा मार्ग का चौड़ीकरण और अन्य कई प्रोजेक्ट धरातल पर उतरे थे। यहां अटलजी ने चौक इलाके का भी विकास कराया था। उनके बाद सांसद रहे लालजी टंडन और अब राजनाथ सिंह भी लखनऊ का चहुंमुखी विकास कराते रहे।

बात करें रक्षा क्षेत्र में यूपी के बढ़ते कदम की तरफ, तो योगी सरकार ने प्रदेश के सबसे पिछड़े बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर का खाका खींचा है। यहां अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन समेत दुनिया की बड़ी हथियार निर्माता कंपनियां फैक्टरी खोलकर कामकाज करने की तैयारी कर रही हैं। इन कंपनियों से योगी सरकार ने एमओयू भी किया है। बुंदेलखंड में विदेशी के अलावा निजी क्षेत्र की भारतीय रक्षा उपकरण निर्माता कंपनियां भी अपनी फैक्टरियां लगाएंगी।

Exit mobile version