News Room Post

Brijesh Pathak On Akhilesh : राजू पाल के हत्यारे सदाकत खान के साथ अखिलेश यादव की तस्वीर पर ब्रजेश पाठक का जोरदार हमला, लगाए ये आरोप

Brijesh Pathak On Akhilesh : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपराधियों की नर्सरी रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ अपराध, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही है। प्रयागराज की घटना में सारे दोषी पकड़े जाएंगे, और इन सभी को कानून के तहत सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश में बीते दिनों प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के प्रमुख गवाह उमेश पाल की हत्या किए जाने के बाद यूपी की सियासत में हलचल बढ़ गई है। इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ इस हत्याकांड के मास्टर माइंड सदाकत खान की तस्वीर सामने आई है जिसे लेकर आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस तस्वीर को लेकर सपा अध्यक्ष पर निशाना साधा और सपा को अपराधियों की नर्सरी करार दिया।

आपको बता दें कि यूपी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपराधियों की नर्सरी रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ अपराध, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही है। प्रयागराज की घटना में सारे दोषी पकड़े जाएंगे, और इन सभी को कानून के तहत सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। आपको बता दें कि ब्रजेश पाठक ने कहा कि पूरा देश और प्रदेश जानता है कि समाजवादी पार्टी अपराधियों को पल्लवित पोषित करने के लिए काम करती रही है। अपराधियों की नर्सरी बनकर पूरे देश में घूम रही है। आज उत्तर प्रदेश में पूरी तरह माफिया साफ हो गए हैं।

गौरतलब है कि बृजेश पाठक ने प्रयागराज की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जो भी घटना है वो चुनौती है जिसे में गंभीरता से लेते हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ काम कर रही है। हम किसी अपराधी को नहीं छोड़ेंगे चाहे कितनी भी पहुंच का व्यक्ति क्यों न हो।

Exit mobile version