उत्तर प्रदेश में बीते दिनों प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के प्रमुख गवाह उमेश पाल की हत्या किए जाने के बाद यूपी की सियासत में हलचल बढ़ गई है। इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ इस हत्याकांड के मास्टर माइंड सदाकत खान की तस्वीर सामने आई है जिसे लेकर आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस तस्वीर को लेकर सपा अध्यक्ष पर निशाना साधा और सपा को अपराधियों की नर्सरी करार दिया।
Brijesh Pathak On Akhilesh : राजू पाल के हत्यारे सदाकत खान के साथ अखिलेश यादव की तस्वीर पर ब्रजेश पाठक का जोरदार हमला, लगाए ये आरोप
Brijesh Pathak On Akhilesh : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपराधियों की नर्सरी रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ अपराध, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही है। प्रयागराज की घटना में सारे दोषी पकड़े जाएंगे, और इन सभी को कानून के तहत सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।
