News Room Post

Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर दिल्ली में लगा ‘ब्रेक’, अचानक बाजार पहुंचे तो सेल्फी के लिए उमड़ पड़ी भीड़

Bharat Jodo Yatra : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज मंगलवार को अचानक दिल्ली के वसंत विहार मार्केट पहुंच गए। राहुल गांधी को बाजार में अपने बीच पाकर लोग चौंक गए। जैसे-जैसे लोगों को पता लगा तो राहुल गांधी के आस-पास भीड़ उमड़ पड़ी और लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर नजर आए।

नई दिल्ली। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने से पहले राहुल गांधी ने एक छोटा सा ब्रेक लिया है। कुछ दिन बाद फिर से एक नई साल में दिल्ली से राहुल गांधी की यात्रा प्रारंभ होगी और यूपी के बॉर्डर से सटे लोनी से होते हुए उत्तर प्रदेश में यात्रा की शुरुआत हो जाएगी। यात्रा पर ब्रेक लगने की वजह से इन दिनों राहुल गांधी दिल्ली में ही हैं। इस दौरान आज वो दिल्ली के बाजार में दिखाई दिए।

आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज मंगलवार को अचानक दिल्ली के वसंत विहार मार्केट पहुंच गए। राहुल गांधी को बाजार में अपने बीच पाकर लोग चौंक गए। जैसे-जैसे लोगों को पता लगा तो राहुल गांधी के आस-पास भीड़ उमड़ पड़ी और लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर नजर आए।

इस बार काली टीशर्ट में नजर आए राहुल गांधी

गौरतलब है कि कांग्रेस के बड़े नेता नेता वीरेंद्र चौधरी ने राहुल गांधी की दिल्ली के वसंत विहार बाजार में घूमते हुए दो फोटोज ट्विटर पर साझा की हैं, जिसमें राहुल गांधी काले इंग की टीशर्ट में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के कैप्शन में कांग्रेस नेता ने लिखा, “दिल्ली की सड़कों पर जनता के बीच अचानक जा पहुंचे राहुल गांधी जी। सांसद जी को ऐसे देखकर बीजेपी और आप वालों का टेम्परेचर और ज्यादा हो गया होगा।” लेकिन कमाल की बात यह है कि अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी लोगों से बड़ी सहजता से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कुछ न कुछ ऐसा नया करते दिखाई दे रहे हैं, जिससे वह आम पब्लिक से डायरेक्ट कनेक्ट हो रहे हैं। अभी राहुल गांधी एक लंबी पदयात्रा से दिल्ली में विश्राम पर हैं, लेकिन उसके बावजूद भी वह दिल्ली के बाजारों में घूमते नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version