News Room Post

Pakistani Drone In Gurdaspur: पाक की नापाक हरकत को BSF जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब, गोलियों से भून डाला ड्रोन

नई दिल्ली। एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है हालांकि हर बार की तरह इस बार भी भारत ने पाकिस्तान की हरकतों का मुंह तोड़ जवाब दिया है।  आज तड़के ही पाकिस्तान का ड्रोन गुरदासपुर सीमा में नजर आया। जिसे देखते ही मुस्तैदी के साथ 73 बटालियन के बीएसएफ जवानों ने उसे खदेड़ दिया। ड्रोन पर लगातार फायरिंग कर उसे गिरा दिया गया। ये पहला मौका नहीं है जब बीएसएफ जवानों ने पाक की नापाक हरकत को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इससे पहले 4 अक्टूबर को भी गुरदासपुर सीमा के पास ड्रोन देखा गया था। जिसे फायरिंग कर नष्ट कर दिया गया।

जवानों ने बढ़ाई इलाके में गश्त

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो लगातार पाकिस्तानी ड्रोन्स अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं और बीते महीनों से गतिविधियां बढ़ गई हैं। हमारे देश के जवान मुस्तैदी के साथ हर परिस्थिति से डील करने के लिए तैयार हैं। फिलहाल आज की घटना के बाद इलाके की गश्त बढ़ा दी गई है और डीआईजी प्रभाकर जोशी ने ने बताया कि पूरे इलाके में तलाशी अभियान भी तेज कर दिया गया है। इससे पहले 4 अक्टूबर को भी गुरदासपुर सेक्टर में भी पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया था।

बढ़ी ड्रोन गतिविधियां

बीते काफी समय से सीमा में ड्रोन की गतिविधियां बढ़ गई है। ड्रोन के जरिए ही पाकिस्तान हथियारों और ड्रग्स की खेपें भेजता है। कई बार बीएसएफ जवानों ने बड़ी मात्रा में हथियार और ड्रग्स को बरामद किया है। कई बार जिंदा कारतूस और गोला बारूद भी पकड़े गए हैं। जवानों की मुस्तैदी से ही सीमा से सटे इलाकों में तनाव और आतंकी गतिविधियों को रोका जाता है। हर बार नाकामयाब होने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है।

Exit mobile version