News Room Post

UP Election: वोटिंग के बीच BSP के मुस्लिम कैंडिडेट हाजी रिजवान ने BJP को वोट देने की अपील की, चौंकाने वाली है वजह

नई दिल्ली।  यूं तो खबरों की इस दुनिया में बेशुमार खबरें हमारी आंखों के सामने से होकर गुजरती हैं, लेकिन कुछ खबरें ऐसी होती हैं, जो हमारे होश फाख्ता कर दिया करती हैं। हमारे पैरों तले जमीं खिसका दिया करती हैं, तो कभी हमें अविश्वास के सैलाब में सराबोर कर दिया करती हैं। अब इतना सब कुछ पढ़ने के बाद आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी कौन-सी हैरानजनक खबर से आप हमें रूबरू कराने जा रहे हैं कि वस्तुस्थिति से परिचित कराने से पहले ऐसी तिस्लमभरी भूमिका रचाई जा रही है।

जानिए पूरा माजरा

जरा मिलिए इनसे….नाम हैं इनका हाजी रिजवान…पिछले एक दशकों तक सपा की छत्रछाया में रहने वाले रिजवान ने चुनाव से पहले बसपा का दामन थाम था….दरअसल, सपा की तरफ से इन्हें टिकट नहीं मिल पाया जिससे खिन्न होकर इन्होंने बसपा का दामन थाम लिया। लेकिन इन्होंने बसपा में रहते हुए अलग ही राह अख्तियार कर ली है। कायदे से देखा जाए तो इस चुनावी मौसम में इन्हें बसपा के लिए टिकट मांगना चाहिए। सुबह से लेकर शाम तक इन्हें बसपा की जीत की दुआएं करनी चाहिए। लेकिन ऐसा कुछ भी न करते हुए लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। जिसका ऑडियो क्लिप भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वे साफ तौर पर लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं। अब सवाल यह है कि आखिर वे ऐसा क्यों कह रहे हैं। आखिर क्यों  हाजी रिजवान बसपा में रहने के बावजूद भी लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

अपनी इस गुजारिश के पीछे की वजह बताते हुए हाजी रिजवान कहते हैं कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मुझे जो सही लगा है, मैंने वही किया है। उन्होंने कहा कि  हमने डॉ बर्क को पांच मर्तबा समर्थन किया था,  लेकिन इस बार बात कुछ और ही है। वहीं, सपा के संदर्भ में कहा कि इस बार रामगोपाल यादव ने टिकट वितरण किया है, तो ऐसे में उन्होंने किस रणनीति के हिसाब से टिकट वितरण किया है। इसके बारे में मुझे नहीं पता है, लेकिन मैं एक बात जानता हूं कि मेरे मतदाता मेरे साथ हैं। खैर, सियासी गलियारों में लोगों के जेहन में इस बात को लेकर आतुरता का सैलाब अपने उफान पर है कि आखिर वो कैसे बसपा में रहने के बावजूद भी बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की अपील कर सकते हैं।

Exit mobile version