News Room Post

Nuh Communal Violence: हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा करने वालों के 750 से ज्यादा ठिकाने ध्वस्त, विहिप की यात्रा पर हमला किया था, 6 की हुई थी मौत

Nuh Sahara

नूंह। हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के बाद अब उपद्रवियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई जारी है। शनिवार से सांप्रदायिक हिंसा के आरोपियों के ठिकानों पर बुलडोजर चल रहे हैं। अब तक रोहिंग्या के 200 से ज्यादा अवैध कब्जों, एक होटल और तमाम दुकानों पर बुलडोजर चल चुका है। जानकारी के मुताबिक रविवार तक नूंह प्रशासन ने उपद्रवियों के 750 से ज्यादा अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया है। जिन जगह बुलडोजर कार्रवाई के जरिए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई है, उनमें एक होटल भी है। इस होटल की छत पर चढ़कर दंगाइयों ने जमकर पथराव किया था।

इस बीच, नूंह में एसपी के पद पर तैनात किए गए नरेंद्र बिजारनिया ने आसपास के सभी गांवों के बुजुर्गों और ग्राम प्रधानों को बुलाया था। एसपी ने उनसे साफ कहा कि सांप्रदायिक दंगा करने वाले आरोपियों को वो पुलिस को सौंप दें। एसपी बिजारनिया ने गांव के बुजुर्गों और प्रधानों से कहा कि अगर उपद्रव के आरोपियों को न सौंपा गया, तो वो पुलिस बल लेकर इन सभी को पकड़ेंगे। एसपी ने ये भी साफ कह दिया है कि इस मामले में पुलिस कोई कोताही कतई नहीं बरतेगी। नूंह में फिलहाल बड़ी तादाद में पुलिस और केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है।

नूंह के नल्हड़नाथ शिव मंदिर से बीते दिन विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने ब्रजमंडल यात्रा निकाली थी। इस यात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। उपद्रवियों ने यात्रा में शामिल लोगों पर पथराव और फायरिंग की थी। दर्जनों गाड़ियों को भी आग के हवाले किया था। सांप्रदायिक हिंसा में हरियाणा के दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हुई। बाद में हिंसा की आग गुरुग्राम के सोहना और बादशाहपुर के अलावा पलवल तक भी फैली थी। जिसके बाद नूंह में कर्फ्यू लगाना पड़ा और बाकी जगह भी धारा 144 लगाने के साथ केंद्रीय बलों को तैनात किया गया।

Exit mobile version