श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंकियों के ठिकाने पर एक बड़ी कार्रवाई की गई है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेते हुए स्थानीय प्रशासन ने शनिवार को एक आतंकी के घर के कुछ हिस्से को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है। आतंकी आमिर खान हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर बताया जा रहा है। उसका यह घर पहलगाम के लेवार गांव में स्थित है। न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने कहा है कि गुलाम नबी खान ऊर्फ आमिर खान हिजबुल मुजाहिद्दीन का टॉप कमांडर है।
पहले ही कुर्क की जा चुकी है संपत्ति
आपको बता दें कि 2014 में प्रवर्तन निदेशालय ने लीवर पहलगाम में उनकी 12 कनाल कृषि भूमि को कुर्क कर लिया। कुछ हफ्ते पहले, जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद कमांडर आशिक नीग्रो के आवासीय घर को भी ध्वस्त कर दिया था। जब कश्मीर में जैश के लिए काम कर रहा था तब नीग्रो ने राज्य की जमीन पर घर का निर्माण किया था। 2018-19 में, आशिक नीग्रो पीओके में चला गया और वहां से काम कर रहा है। नीग्रो पुलवामा हमले में भी शामिल है जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत हो गई थी।