News Room Post

Bulldozer Is Back: शानदार वापसी के बाद लोगों के सिर पर चढ़ कर बोल रही योगी की दीवानगी, बुलडोजर का टैटू बनवाने का लोगों में छाया क्रेज

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के इस बार के विधानसभा चुनाव के दौरान बुलडोजर (JCB) जबरदस्त तरीके से चर्चा में रहा। खासतौर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षियों पर कटाक्ष करते हुए अपनी हर चुनावी जनसभा में बुलडोजर का जिक्र किया। वहीं, 10 मार्च को विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत के बाद कार्यकर्ता सड़कों पर बुलडोजर लेकर जीत का जश्न मनाते दिखे। अपराधियों और माफिया के खिलाफ बुलडोजर चलाने का स्लोगन देकर बहुमत के साथ सत्ता में लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके समर्थकों ने ‘बुलडोजर बाबा’ का नाम  दे दिया। चुनाव के नतीजे आते ही सोशल मीडिया पर भी ‘Bulldozer Is Back’ ट्रेंड कर रहा है। सोशल ट्विटर यूजर्स सीएम योगी और ‘बुलडोजर’ की तस्वीर शेयर कर अपने मन की बात लिख रहे हैं।

वहीं, वाराणसी की आठों विधानसभा में बीजेपी की क्लीन स्वीप के बाद अब युवाओं में बुलडोजर का टैटू बनवाने का क्रेज भी बढ़ता जा रहा है। बीजेपी समर्थक बुलडोजर का टैटू बनवाने के साथ साथ अपने हाथ पर बुलडोजर बाबा भी लिखवा रहे हैं। वाराणसी में टैटू बनवाने वाले बीजेपी समर्थक सुनील कुमार का कहते हैं, ‘जब से योगी मुख्यमंत्री बने हैं, उन्होंने माफिया पर बुलडोजर चल दिया। इससे हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित हैं। इसीलिए मैंने बुलडोजर बाबा का टैटू अपने हाथ पर बनवा लिया है।’ टैटू शॉप संचालकों का कहना है कि चुनावी नतीजे आने के बाद उनके यहां बुलडोजर का टैटू बनवाने वालों की संख्या बढ़ गई है।


उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाकर दशकों का इतिहास  बदल दिया। इस चुनाव में बीजेपी ने 273 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है। वाराणसी की आठों सीटों पर भाजपा गठबंधन की ही जीत हुई।

Exit mobile version