News Room Post

Shaheen Bagh: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ शाहीन बाग में चलेगा 9 मई को बुलडोजर, हो चुकी है पूरी तैयारी

SHAHIN BAGH

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में कल यानी की 9 मई को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चल सकता है। 30 अप्रैल से 13 मई तक शाहीन इलाके में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चल सकता है। बता दें कि इससे पहले भी जहांगीरपुरी इलाके में बुलडोजर चलाया जा चुका है। जिसे लेकर बीते दिनों भारी बवाल भी देखने को मिला था, जिसकी जद में आकर कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए थे। उधर, बीते दिनों अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लोगों के उग्र प्रदर्शन से सबक लेते हुए दिल्ली नगर निगम की तरफ से भारी पुलिसबलों समेत अन्य सुरक्षाबलों की मांग की गई है, ताकि कोई भी अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान में अवरोध पैदा न कर सकें। ध्यान रहे कि बीते दिनों अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान में कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए थे। अब इसी कड़ी में कल यानी की सोमवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान के खिलाफ बुलडोजर चलाए जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। बता दें कि इससे पहले विगत 4 मई को भी एमजी रोड में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चला था। उस वक्त भी कथित तौर पर स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन दिखा था।

बता दें कि राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी समेत अन्य इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई राम जन्मोत्सव के दौरान हुए सांप्रदायिक झड़प के दौरान देखने को मिला था। जब कथित तौर पर दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए थे। जिसमें दोनों ही पक्षों के लोग चोटिल हुए थे। बहरहाल, अभी तक जहांगीरपुरी हिंसा मामले में कई लोग पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। उनसे पूछताछ का सिलसिला जारी है और उनसे पूछताछ के आधार पर अन्य लोगों को भी चिन्हित करने का सिलसिला जारी है। जिसके बाद से जहांगीरपुरी में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों के अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाने की कवयाद शुरू हो चुकी है। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगे चलकर क्या कुछ रुख अख्तियार करता है।

इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। ध्यान रहे कि राजधानी दिल्ली के बाद अब देश के कई अन्य राज्यों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो चुका है। जिसमें उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्य शामिल हैं। उधर, इस पूरे मसले को लेकर सियासी गलियारों में भी पारा गरमा गया है। कांग्रेस समेत अन्य दलों के नुमाइंदे अब इस मसले को लेकर बीजेपी पर भी हमलावर हो चुके हैं। ऐसी स्थिति अब आप बताइए कि यह देखना यह दिलचस्प नहीं होगा कि यह पूरा मामला आगे चलकर क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। लेकिन यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए… न्यूज रूम पोस्ट. कॉम

Exit mobile version