News Room Post

MP: दुष्कर्म आरोपी शादाब उस्मानी पर कहर बनकर टूटा बुलडोजर, यूपी की तर्ज पर शिवराज सरकार ने ऐसे सिखाया सबक

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बुलडोजर का सहारा लेकर अपराधियों पर नकले कसने का सिलसिला शुरू कर चुके हैं। यूपी की राजनीति के बाद अब एमपी की राजनीति में भी बुलडोजर काफी सुर्खियों में है। बता दें कि आज यानी की मंगलवार को जिला प्रशासन ने शोहडल में कड़ी कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म आरोपी शादाब उस्मानी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त करवा दिया। कलेक्टर वंदना वैद्य के मार्गदर्शन एवं एसपी श्री अवधेश गोस्वामी के नेतृत्व में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

कथित तौर पर सुबह अवैध निर्माण के ध्वस्तिकरण की पूरी रूपरेखा निर्धारित कर ली गई थी। बता दें कि ध्वस्तिकरण के दौरान अपर कलेक्टर, उप पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, एसडीएम नरेंद्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश तिवारी, तहसीलदार लवकुश शुक्ला, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी मौजूद थे। वहीं, सुरक्षा-व्यवस्था को दुरूस्त करने के ध्येय से भारी संख्या में मौके पर पुलिसबलों को तैनात किया गया था। कथित तौर पर आरोपी शादाब ने तकरीबन 300 वर्ग फीट की कृषि भूमि पर 1300 वर्ग फूट की भूमि पर अवैध निर्माण किया हुआ था। जिस पर नकले कसने के लिए आज  अधिकारियों के अमले ने कार्रवाई की रूपरेखा को अंजाम दिया है।

जानिए पूरा माजरा

आपको बता दें कि शादाब उस्सानी ने विगत 19 अप्रैल को अपने नौकरों के साथ मिलकर 28 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। इतना ही नहीं, आरोपी ने बाद में दुष्कर्म पीड़िता को मौत के घाट भी उतार दिया था। पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, शादाब का रेप पीड़िता के साथ प्रेम प्रसंग था, लेकिन शादाब ने शादी कर ली। कथित तौर पर शादी के बाद युवती शादाब के पीछे पड़ी थी, जिससे छुटकारा पाने के लिए शादाब ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले तो उसके साथ दुष्कर्म किया, फिर उसे मौत के घाट उतार दिया। उधर, पुलिस ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद शादाब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है

Exit mobile version