News Room Post

Hyderabad: Bulli Bai की तरह महिलाओं को अब इंस्टाग्राम पेज से बनाया जा रहा निशाना, Team Trishool की युवती ने की शिकायत

mobile

हैदराबाद। महिलाओं को निशाना बनाने के लिए पहले बुल्लीबाई और सुल्ली डील्स नाम के एप आए थे। इनको चलाने वालों पर पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद सख्त कार्रवाई की थी। अब हैदराबाद पुलिस को इसी तरह के एक इंस्टाग्राम पेज के बारे में शिकायत मिली है। इस पेज का नाम ‘टीम त्रिशूल’ है। पुलिस को एक युवती ने शिकायत दी है कि इस पेज के जरिए महिलाओं की बोली लगाई जा रही है और उसका गलत प्रोफाइल दिया जा रहा है। युवती के मुताबिक किसी ने इस पेज पर उनके प्रोफाइल को कॉल गर्ल लिख दिया। जिसके बाद से उसे सेक्स के लिए कॉल आने लगे।

हैदराबाद पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से टीम त्रिशूल पेज की शिकायत करने वाली युवती 20 साल की है और अंडर ग्रेजुएट की पढ़ाई कर रही है। उसने शिकायत में कहा है कि इंस्टाग्राम पर पेज बनाने वाला उसे परेशान कर रहा है। युवती के मुताबिक दो दोस्तों के साथ उसका वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो के बायो में गलत बातें लिखी गई हैं। उसका वीडियो बिल्कुल हाल ही में 29 जुलाई को पोस्ट किया गया। फिर दो दिन पहले शेयर किया गया। पुलिस का मानना है कि टीम त्रिशूल नाम का इंस्टाग्राम पेज कोई बड़ा गिरोह चला रहा है।

पुलिस में शिकायत देने वाली युवती ने कहा है कि इस पेज में लड़कियों के घर, काम की जगह, कॉलेज और घरवालों के बारे में जानकारियां दी जाती हैं। उसे बदनाम किया जाता है। पेज कितने लोगों की जानकारी में है, ये इसी से पता चलता है कि टीम त्रिशूल पेज के 8000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। युवती ने बताया है कि कई पोस्ट में फॉलोअर्स को किसी कपल को रोकने और पीटने तक के लिए कहा गया है। इस मामले में साइबर क्राइम में एसीपी केवीएम प्रसाद ने मीडिया को बताया कि इंस्टाग्राम से और जानकारी मांगी गी है। इसके बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version