News Room Post

#BulliDeals: बुल्ली बाई एप मामले ने लिया सियासी रंग, Developers के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस

muslim student

नई दिल्ली। बुल्ली बाई एप पर मुस्लिम महिलाओं के अपमान का मामला तूल पकड़ चुका है। सोशल मीडिया पर लगातार इसका विरोध जारी है। मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर के साथ प्राइज़ टैग लगाने का मामला पूरे देश में गर्माया हुआ है। हमने आपको इस पूरे मामले की हकीकत से रूबरू कराया था कि किस तरह गिटहब जैसे एक ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके बुल्ली बाई नाम के एप पर मुस्लिम महिलाओं की नीलामी का घिनौना खेल चल रहा है और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गिटहब द्वारा उस एप को ब्लॉक किए जाने की जानकारी दी। अब इस मामले पर दिल्ली और मुंबई में एप के डेवलपर्स के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जहां मुंबई पुलिस ने मोबाइल एप डेवलपर्स और ट्विटर हैंडल के खिलाफ मामला दर्ज किया तो वहीं दिल्ली पुलिस ने ट्विटर से उस अकाउंट के बारे में जानकारी मांगी है जिसने सबसे पहले बुल्ली बाई एप के बारे में ट्वीट किया और विवाद से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री हटाने के लिए कहा है।

पुलिस शिकायत दर्ज करने के बाद एक्शन मोड में दिख रही है तो वहीं ये मामला अब सियासी रंग भी लेता जा रहा है। महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री सतेज पाटिल ने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब बीते साल इसी तरह का सुल्ली डील्स एप आया था तब केंद्र सरकार ने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए IT मंत्री अश्विनी वैष्णव पर कई सवाल दागे। दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुल्ली बाई एप को निंदनीय बताया और सूबे में इससे जुड़ी कोई भी शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की बात कही है।

Exit mobile version