News Room Post

Ratan Tata Deepfake Video: डीपफेक वीडियो बनाने वालों ने कारोबारी रतन टाटा को भी नहीं बख्शा!, कर दिया ये कांड

इससे पहले एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, कटरीना कैफ, आलिया भट्ट, काजोल और प्रियंका चोपड़ा के डीपफेक वीडियो सामने आए थे और सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई के जरिए तैयार किए गए इन वीडियो में सभी एक्ट्रेस को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया था।

मुंबई। बीते दिनों कई एक्ट्रेस का डीपफेक वीडियो सामने आने के बाद मायानगरी मुंबई में हलचल मची थी। अब एक और डीपफेक वीडियो के जरिए देश के बड़े कारोबारियों में शामिल रतन टाटा को भी शिकार बनाया गया है। रतन टाटा ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने डीपफेक वीडियो की जानकारी दी है। रतन टाटा ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो वीडियो पोस्ट किया गया है, वो पूरी तरह फेक है। इस डीपफेक वीडियो के जरिए दिखाया गया कि रतन टाटा ने 100 फीसदी रिटर्न की गारंटी के इन्वेस्टमेंट की बात कही है। रतन टाटा ने अपने पोस्ट में बताया है कि उनका डीपफेक वीडियो सोना अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंड में डाला। रतन टाटा ने अपना ये वीडियो जारी कर उस पर ‘फेक’ लिखा है।

सोना अग्रवाल ने रतन टाटा का जो डीपफेक वीडियो जारी किया, उसमें उसने खुद को टाटा का मैनेजर बताया। वीडियो में दिखाया गया कि रतन टाटा एक स्कीम को रिस्क फ्री बताते हुए उसमें निवेश की सिफारिश कर रहे हैं। सोना अग्रवाल ने जो डीपफेक वीडियो जारी किया, उसमें लिखा कि भारत में सभी के लिए रतन टाटा की एक सिफारिश। आपके पास 100 फीसदी गारंटी के साथ रिस्क फ्री होकर आज ही अपने निवेश को बढ़ाने का अवसर है। इसके लिए अभी चैनल पर जाएं। इस वीडियो में सोना अग्रवाल ने ऐसे मैसेज भी दिखाए, जिनमें लोगों के खाते में पैसे जमा होने की बात कही गई थी। अब रतन टाटा ने खुलासा किया है कि उन्होंने कभी भी ऐसे निवेश की बात तो कही ही नहीं।

इससे पहले एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, कटरीना कैफ, आलिया भट्ट, काजोल और प्रियंका चोपड़ा के डीपफेक वीडियो सामने आए थे और सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई के जरिए तैयार किए गए इन वीडियो में सभी एक्ट्रेस को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया था। डीपफेक वीडियो सामने आने पर खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी सार्वजनिक तौर पर चिंता जता चुके हैं। माना जा रहा है कि आईटी मंत्रालय जल्दी ही डीपफेक वीडियो के खिलाफ नियम लागू करेगा। आईटी मंत्रालय ने इससे पहले सोशल मीडिया साइट्स को ऐसे डीपफेक वीडियो हटाने का निर्देश भी दिया था।

Exit mobile version