News Room Post

Gujarat Assembly Election Survey 2022: गुजरात में वोटिंग से पहले आए सर्वे ने राहुल और कांग्रेस के लिए बताया ये माहौल, जानिए कैसी हो सकती है AAP की किस्मत

rahul and kejriwal

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 1 दिसंबर को पहले दौर की वोटिंग है। उस तारीख को 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पहले दौर की इस वोटिंग से पहले ‘एबीपी न्यूज’ और ‘सी-वोटर’ ने एक सर्वे किया है। 1889 लोगों के बीच के गए इस सर्वे में सौराष्ट्र की 54 और दक्षिण गुजरात की 35 सीटों का हाल पूछा गया। सर्वे के नतीजे क्या कहते हैं, ये हम आपको बताने जा रहे हैं। सर्वे में पूछा गया था कि मोदी की औकात वाला बयान कांग्रेस की तरफ से दिया गया, इसका बीजेपी को क्या फायदा होगा? इसके जवाब में 53 फीसदी लोगों ने माना कि इससे बीजेपी को फायदा हो सकता है। जबकि, 47 फीसदी की राय नहीं में रही।

कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री (दाएं) ने बयान दिया था कि इस बार मोदी को औकात दिखा देंगे (फाइल फोटो)

ये सवाल भी पूछा गया कि मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने औकात वाला जो बयान दिया, उससे क्या पार्टी ने सेल्फ गोल यानी खुद का नुकसान किया? इस सवाल के जवाब में 57 फीसदी लोगों ने हां और 43 फीसदी लोगों ने नहीं में जवाब दिया। सी-वोटर ने पूछा कि मेधा पाटकर के साथ राहुल गांधी की तस्वीर से कांग्रेस को फायदा होगा या नुकसान? इस पर 50 फीसदी लोगों ने नुकसान और 35 फीसदी ने फायदे की बात कही। जबकि 15 फीसदी का मानना है कि कोई असर नहीं होगा। ये पूछने पर कि क्या सद्दाम हुसैन से राहुल गांधी की तुलना करना सही है या गलत? 64 फीसदी ने से गलत तो 36 फीसदी ने सही बताया।

गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी के साथ अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान

सर्वे में ये सवाल भी पूछा गया कि क्या राहुल के प्रचार से गुजरात की हवा बदलेगी? इस पर 59 फीसदी ने नहीं और 41 फीसदी ने हां में जवाब दिया। एक सवाल ये पूछा गया कि क्या आम आदमी पार्टी के खिलाफ दिल्ली में स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो से गुजरात में उसे नुकसान होगा? इस पर सर्वे में शामिल लोगों में से 51 फीसदी ने हां में जवाब दिया। जबकि 45 फीसदी ने नहीं कहा। सिर्फ 4 फीसदी ने माना कि असर नहीं होगा।

Exit mobile version